बॉलीवुड के शहंशाह सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग के बारे में कौन नहीं जानता. इस उम्र में भी अमिताभ बॉलीवुड के यंग स्टार्स को टक्कर देते नजर आते हैं. लेकिन एक समय वो भी था जब अमिताभ किसी का बड़ी बेसब्री से कॉलेज के दिनों में इंतजार किया करते थे. चलिए बतातें हैं आखिर क्या है यह पूरा मामला.
अपने सबसे पसंदीदा शो केबीसी के सेट पर हाल ही में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने कॉलेज के दिनों की याद ताजा करते हुए एक किस्सा सुनाया, जब वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट थे. उन्होंने कहा, “मैं तीन मूर्ति के पास रहता था और वहां से कॉलेज जाने के लिए रोज बस लिया करता था. वह बस संसद और सीपी (कनॉट प्लेस) के आस-पास से जाती थी और मुझे मेरी यूनिवर्सिटी तक छोड़ देती थी."
(यह भी पढ़ें: ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ टीजर : चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, किच्चा सुदीप की फिल्म का शानदार टीजर रिलीज)
आगे इसपर बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया, "जैसे की यह बस उसी रास्ते से जाती थी, इस वजह से आईपी कॉलेज की बहुत अच्छी दिखने वाली कॉलेज जाने वाली लड़कियां भी उस बस में सफर किया करती थीं. इस वजह से हम उस स्टॉप का बेसब्री से इंतजार करते थे ताकि खूबसूरत लड़कियों बस में आएं.
अमिताभ ने यह भी बताया कि उन में से एक खूबसूरत महिला से कॉलेज खत्म होने के कई साल बाद मुलाकात हुई थी. उस दौरान महिला ने अमिताभ को बताया था कि "जब वह यूनिवर्सिटी से बस पकड़ते थे, तब सभी लड़कियां उनकी एक झलक पाने की उम्मीद में बस का बेसब्री से इंतजार करती थी!" महिला ने यह भी बताया कि उनके साथ इंतजार करने वाली सहेलियों में एक का नाम प्राण था, जिसे वह अक्सर बस का इंतजार करते हुए कहती थी - प्राण जाए पर बच्चन न जाये!"
(Source: Ians)