बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि एक्टर को उनकी डेब्यू फिल्म 'विक्की डोनर' के बाद से ही एक अलग पहचान मिल गयी थी. जिसके बाद एक्टर को उनके फैंस और फिल्मों में देखने के लिए बेकरार हो गए थे. ऐसे में आज रेडियो जॉकी, टेलीविजन होस्ट, सिंगर और एक्टर आयुष्मान खुराना के अब तक के बॉलीवुड में अलग तरह की फिल्मों और किरदारों के बारे में बतातें हैं.
विक्की डोनर
आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में रोमांटिक कॉमेडी 'विक्की डोनर' के साथ बॉलीवुड में अपना जबरदस्त डेब्यू किया था. फिल्म में एक्टर एक स्पर्म डोनर के अलग किरदार में नजर आये थे. इसके लिए एक्टर ने बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था.
दम लगा के हईशा
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'दम लगाके हईशा' में आयुष्मान ने प्रेम की भूमिका निभाई थी, जो एक स्कूल ड्रॉपआउट होता है और उसकी शादी उससे ज्यादा पढ़ीलिखी लेकिन ज्यादा वजन वाली लड़की से हो जाती है. हालांकि, दोनों एक दौड़ में भाग लेने के बाद करीब आते हैं, जिसमें प्रेम अपनी पत्नी संध्या को पीठ पर लेकर दौड़ता है.
बरैली की बर्फी
'बरैली की बर्फी' जो साल 2017 में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, उसमे आयुष्मान खुराना एक अनजान लेखन की भूमिका में हैं, जिसकी किताब पढ़कर बिट्टी नाम के किरदार को उनसे प्यार हो जाता है.
शुभ मंगल सावधान
साल 2017 में ही रिलीज हुई 'शुभ मंगल सावधान' में आयुष्मान खुराना मुदित के किरदार में हैं, जिसे शादी के बाद स्तंभन दोष से पीड़ित होने का पता चलता है. बता दें कि आयुष्मान की यह फिल्म कॉमेडी के साथ एक संवेदनशील मुद्दे पर भी रौशनी डालती है.
अंधाधुन
आयुष्मान खुराना स्टारर 'अंधाधुन' साल 2018 की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. बता दें कि इस सस्पेंस थ्रिलर में आयुष्मान आकाश नाम के एक पियानो प्लेयर की भूमिका में हैं, जो कि देख नहीं सकता. फिल्म में आयुष्मान का किरदार बिना कुछ देखे ही एक पूर्व एक्टर के मर्डर का गवाह होता है. इस फिल्म के लिए इस साल आयुष्मान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.
आर्टिकल 15
आयुष्मान खुराना को पहली बार 'आर्टिकल 15' के जरिये क्राइम थ्रिलर में पुलिस की भूमिका निभाते हुए देखा गया था. यह फिल्म इसी साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक द्वारा भी खूब पसंद किया गया था. बता दें कि फिल्म की कहानी सामाजिक-राजनीतिक स्थिति पर आधारित है. फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे अफसर की भूमिका में हैं, जो देश में हर जगह होने वाले भेदभाव, चाहे वह जाति या जाति से संबंधित हो में बदलाव लाने के लिए एक लड़ाई लड़ते हैं.
ड्रीम गर्ल
हाल ही में रिलीज हुई 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान करम उर्फ पूजा की भूमिका में हैं. एक्टर एक ऐसे शख्स बने हैं, जिसकी कहानी नाटकों में लड़की बनने से कॉल सेंटर में पूजा बनने के इर्दगिर्द घूमती है. सभी के ड्रीम गर्ल बने आयुष्मान की यह फिल्म रॉमकॉम होने के साथ सामान्य सामाजिक समस्याओं पर प्रकाश डालती है.
आने वाली फिल्मों की बात करें तो आयुष्मान जल्द 'बाला', 'गुलाबो सिताबो' और 'शुभमंगल ज्यादा सावधान' में भी कुछ हटकर करते नजर आने वाले हैं.
(Source: Peepingmoon)