बॉलीवुड में अपनी अलग तरह की फिल्मों के लिए जाने जानें वाले फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की कल्ट फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' 21 वीं सदी की 100 बेस्ट फिल्मों की 'द गार्डियन लिस्ट' में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म बन गई है. ऐसे में अनुराग कश्यप ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर इस बात की घोषणा की कि उनके एक्शन ड्रामा ने 59 वां स्थान हासिल किया है.
उन्होंने लिखा है, "यहां होने पर गर्व है लेकिन यह मेरी सूची नहीं होती. इतनी सारी फिल्में, जो मेरी पसंदीदा हैं, मेरी फिल्म से नीचे नहीं हो सकतीं .. और डार्क नाइट ऊपर आने का हकदार है. सूची में नंबर 1 फिल्म के साथ मैं बिलकुल सहमत हूं. यह 21 वीं सदी की मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म है."
(यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप से अलग होने के बाद कल्कि कोचलिन को मिला नया प्यार)
इस खास मौके पर अनुराग की एक्स-वाइफ और एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने उनके पोस्ट पर कमेंट पर लिखा है "यस बॉस." जब कि फिल्म मेकर हंसल मेहता ने उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "अब आप ऑफिसियल पोस्टर बॉय हैं!", फिल्म मेकर गंजीत मोंगा जिनकी फिल्म पीरियड एन्ड ऑफ सेंटेंस ने ऑस्कर जीता है , उन्होंने कमेंट में "अमेजिंग" लिखा है.
बता दें कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' दो भाग में बनी फिल्म है, जिसकी कहानी झारखंड के धनबाद जिले के वासेपुर शहर में एक कोयला माफिया परिवार की कहानी पर आधारित है. दोनों फिल्मों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था और वह साल की हिट फिल्मों में से एक बन गयी थीं. इस गैंग-वॉर ड्रामा में मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पीयूष मिश्रा और ऋचा चड्ढा जैसे कलाकारों को अहम किरदार निभाते हुए देखा गया था.
(Source: Instagram)