पाकिस्तानी सिंगर फरहाद सईद ने बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर सलीम मर्चेंट पर लगाया गाना चुराने का आरोप. सलीम को टैग करते हुए ट्विटर पर फरहान ने लिखा, 'किसी ने मुझे सलीम मर्चेंट का हारेया गाना भेजा. जो मेरे गाने ‘रोइयां’ का हूबहू कॉपी है. मुझे समझ नहीं आता कि कोई कैसे किसी दूसरे का काम चुराकर खुद को आर्टिस्ट कह लेता है. करना ही है तो पूछ के करो और अगर पूछना नहीं है तो कम से कम अच्छा तो करो. हालांकि फरहान के इस ट्वीट के बाद सलीम भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने पाकिस्तानी सिंगर के इस आरोप का बेबाकी से जवाब दिया.
Someone just sent me @salim_merchant song HAREYA, which is a total copy of my song ROIYAAN. I wonder they have the audacity to call themselves artists when they steal someone's work. Karna hi hai to pooch ke kuro aur ager poochna nahin hai to at least acha to kuro!#stopstealing
— Farhan Saeed (@farhan_saeed) September 14, 2019
Farhan I just heard your song. It’s a mere coincidence that the chorus of Haareya is like your song. To be honest I’ve never heard it before. It happens many a times when notes have a natural progression from each other. @Sulaiman & I have a track record of never plagiarising.
— salim merchant (@salim_merchant) September 14, 2019
सलीम ने लिखा, 'फरहान मैंने अभी आपका गाना सुना. ये सिर्फ एक इत्तेफाक है कि ‘हारेया’ गाने का कोरस आपके गाने से मिलता है. सच बताऊं तो मैंने कभी आपका गाना सुना ही नहीं था.ऐसा बहुत बार होता है कि गानों के नोट्स मिल जाते हैं. सुलेमान और मेरा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि हमने कभी भी किसी का काम नहीं चुराया.
सलीम के इस ट्वीट पर फरहान ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर ऐसा है तो एक और इत्तेफाक़ है कि हमारे लिरिसिस्ट भी एक जैसे हैं. खैर गुड लक'.
&nbs
Someone just sent me @salim_merchant song HAREYA, which is a total copy of my song ROIYAAN. I wonder they have the audacity to call themselves artists when they steal someone's work. Karna hi hai to pooch ke kuro aur ager poochna nahin hai to at least acha to kuro!#stopstealing
— Farhan Saeed (@farhan_saeed) September 14, 2019