By  
on  

एकता कपूर के चैनल ऑल्ट बालाजी पर रिलीज होगी अपूर्व लाखिया की वेब सीरीज 'MUMbhai'

'शूटआउट ऐट लोखंडवाला' और 'हसीना पार्कर' जैसी फिल्मों के निर्देशक अपूर्व लाखिया एक और पेशकश 'MUMbhai' पर काम करने की तैयारी कर रहे हैं. उनका यह अगला प्रोजेक्ट भी गैंगस्टर्स और पुलिस के इर्द-गिर्द घूमती कहानी पर आधारित है. मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार अपूर्व अपने इस नए प्रोजेक्ट को एकता कपूर के वेब चैनल ऑल्ट बालाजी में वेब सीरीज के तौर पर रिलीज करेंगे. 

अब तक कि खबर के अनुसार यह शो एनकाउंटर-विशेषज्ञ दया नायक के जीवन से प्रेरित होगा.लेकिन इन खबरों को खारिज करते हुए अपूर्व ने कहा, 'वास्तविक जीवन के किरदार, खासतौर से गैंगस्टर और पुलिस वाले किरदारों को स्क्रीन पर इतना इस्तेमाल किया गया है कि वे अब उबाऊ हो गए हैं. हमने अला-अलग लोगों पर सर्च किया है और 90 और 2000 के दशक की बीच से एक फिक्शन लिखा है'. 

उन्होंने आगे कहा, 'हमारा शो एक पुलिस और एक गैंगस्टर की दोस्ती पर आधारित है. एक दशक की वास्तविकता के साथ जब एक मुठभेड़ पुलिस अस्तित्व में आई और गैंगस्टर सुपरस्टार बन गए. यह ड्रामेटिक होने के साथ दिलचस्प भी है. अंगद बेदी और सिकंदर खेर शो में पुलिस और गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे. ऑल्ट बालाजी की पेशकश के रूप में इस शो को अक्षय चौबे डायरेक्ट करेंगे. यह सीरीज अगले महीने में फ्लोर पर जाएगी.

(Source: Mid Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive