By  
on  

FWICE ने नोटिस भेज अल्का, कुमार सानू और उदित नारायण के पास्किस्तानी द्वारा आयोजित इवेंट में गाने पर लगाई रोक

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने सिंगर से एक्टर बने दिलजीत दोसांझ को पाकिस्तानी नागरिक द्वारा आयोजित कॉन्सर्ट को स्थगित करने के बाद अब फेडरेशन ने सिंगर अलका याग्निक, कुमार सानू और उदित नारायण को यूएस में पाकिस्तानी नेशनल मोएजमा हुसैन द्वारा आयोजित एक कॉन्सर्ट को कैंसिल करने के लिए नोटिस जारी किया है. बता देगी या कॉन्सर्ट इसी साल 17 नवंबर को होने वाला है.

एक न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, "फेडरेशन ने अलका याग्निक, कुमार सानू और उदित नारायण को इस कार्यक्रम में भाग लेने से खुद को रोकने के लिए कहा है.

(यह भी पढ़ें: 'द जोया फैक्टर' के नए प्रोमो में जब दुलकर सलमान ने सोनम कपूर को कहा 'उल्लू')

फिल्म मेकर्स अशोक पंडित ने फेडरेशन द्वारा जारी किए गए नोटिस की तस्वीर ट्वीट कर लिखा है, "#FWICE गायक कुमार सानू, उदित नारायण और अलका याग्निक से अपील करता है कि वे अमेरिका के उल्लेखित शो अपने नाम वापस ले लें, जिसे पाकिस्तानी नेशनल मोअज्जम हुसैन द्वारा आयोजित किया गया है. हम सभी को उम्मीद है कि आप तीनों गायक हमारे अनुरोधों का पालन करेंगे."

सिंगर्स द्वारा अब तक जारी किये गए इस नोटिस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया आनी बाकी है.

(Source: ANI/ Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive