By  
on  

आरे फॉरेस्ट: अमिताभ के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करते दिखे स्टूडेंट्स, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा 

आरे फॉरेस्ट काटकर वहां पर मेट्रो स्टेशन बनाने का समर्थन करना अमिताभ बच्चन को भारी पड़ गया है. सदी के महानायक अब लोगों के निशाने पर आ गए हैं. कल तक जो फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए उनका बंगले के बाहर घंटो खड़े रहते थे, आज वही फैंस उनके खिलाफ हो गए है. कुछ देर पहले कुछ स्टूडेंट्स अमिताभ के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दिए. आरे में पेड़ो की कटाई को लेकर विरोध में उतरे विद्यार्थी भारती संगठन केकार्यकर्ता अमिताभ के बंगले के बाहर विरोध करते नजर आए. जिसके बाद पुलिस ने अमिताभ के घर की सुरक्षा बढ़ा दी. गेट वेल सुन अमिताभ बच्चन के बैनर और नारे लगाते हुए होनेवाले इस विरोध प्रदर्शन को लेकर बढ़ाई गई प्रतीक्षा बंगलो की सुरक्षा.

यह सब तब शुरू हुआ जब अमिताभ ने ट्वीट करते हुए आरे फॉरेस्ट मामले में मुंबई मेट्रो का समर्थन किया था. बुधवार सुबह काफी संख्या में लोग उनके घर ‘जलसा’ के बाहर इकट्ठा हो गए और हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर ‘सेव आरे’ कहते हुए नारेबाजी करने लगे. अमिताभ के इस ट्वीट पर महाराष्ट्र नव निर्माण के नेता अखिल चित्रे ने कहा, 'साल 2010 में अमिताभ मेट्रो के खिलाफ थे क्योंकि इससे उनकी प्राइवेसी का हनन हो रहा था. सरकार बदलते ही उनका नजरिया भी बदल गया. उन्हें नहीं पता कि एक्टर की सरकार के साथ क्या डील हुई है. मेट्रो का रूट बदलते ही अमिताभ बच्चन का नजरिया भी बदल गया है. यह बहुत दुख की बात है कि जब मुंबई के ज्यादातर लोग इसका विरोध कर रहे हैं, अभिनेता मुंबई मेट्रो का समर्थन कर रहे हैं.

बता दें, मुंबई के गोरेगांव स्थित 3200 एकड़ में फैले आरे फॉरेस्ट को मेट्रो कार डिपो के निर्माण के लिए हटाए जाने की प्लानिंग चल रही है. 1000 एकड़ जमीन पर पहले ही अतिक्रमण और निर्माण कार्य हो चुका है. बाकी 2200 एकड़ जमीन में से 90 एकड़ पर कुलाबा-बांद्रा-सीप्ज मेट्रो-3 के लिए कारशेड बनाया जाएगा. दावा है कि यहां 3600 पेड़ हैं. मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए इसमें से 2700 पेड़ काटे जाएंगे.     

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive