By  
on  

जो 1983 के वर्ल्ड कप में नहीं देखा वो आपको दिखेगा कबीर खान की रणवीर सिंह स्टारर फिल्म '83' में

भारत के पहले वर्ल्ड कप की जीत को हर किसी ने तो नहीं देखा होगा, मगर अब बॉलीवुड स्क्रीन पर इस जीत को रिक्रिएट किया जा रहा है. आप जान गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं रणवीर सिंह स्टारर '83' की जिसे कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. बता दें कि 10 सितंबर को कबीर खान ने इस फिल्म का दूसरा और आखिरी शेड्यूल शुरू किया है जो 1 महीने लंबा चलेगा. बता दें कि कबीर ने इस फिल्म की आधी शूटिंग लंदन में की थी. वहां उन्होंने उन बैकड्रॉप पर काम किया है जो अभी है ही नहीं.

कबीर का मानना है कि इस स्पोर्ट्स ड्रामा में भारत के ऐतिहासिक दिन क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 को बहुत ही बेहतरीन ढंग से दिखाया जाएगा. इस बारे में बात करते हुए कबीर कहते हैं," मैं बहुत ही अजीब साउंड करूंगा लेकिन अगर कुछ चीजें उस समय रिकॉर्ड नहीं हुई थी तो मैं उन्हें अब कर रहा हूं. हमने 100 से भी ज्यादा लोगों से बात की है जिन्होंने अपनी आंखों से भारत की इस जीत को देखा था. इस फिल्म को लेकर हमने बहुत मेहनत की है. 100 लोगों की 100 कहानियां सुनी हैं और फिर उसमें से उन कहानियों को चुना जिन्हें हमें पर्दे पर पेश करना है."

कबीर यह भी कहते हैं कि उनके पास कहानियों का भंडार जमा हो गया है. "मैंने एक से डेढ़ साल तक उन लोगों से बात की जिन्होंने इस जीत को अपनी आंखों से देखा था. कमेंटेटर से लेकर प्लेयर्स और वह लोग जो स्टैंड पर खड़े थे. उन सब से मैंने बात की है, उन सब के पास अपनी अपनी कहानियां है, जिसे मैंने स्क्रिप्ट में उतारा है, " कबीर ने कहा.

कबीर ने रणवीर सिंह के बारे में बात की और कहा, "रणवीर उन कलाकारों में से एक है जो किसी भी कैरेक्टर को बड़ी आसानी से अपने अंदर ढाल लेते हैं. अगर आप उनकी पिछली कुछ फिल्मों को देखें तो आपको यकीन नहीं होगा कि यह सारे कैरेक्टर एक इंसान ने निभाए हैं. उन्होंने कपिल देव के साथ दिल्ली में बहुत सारा समय बिताया है और उनकी पर्सनालिटी को अपने अंदर बखूबी से उतारा है. मेकअप से ज्यादा रणवीर के एक्सप्रेशन्स बोल रहे हैं."

'83' अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी. इस फिल्म में रणवीर के साथ उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी जो कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभा रही हैं.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive