बॉलीवुड स्टार संजय दत्त, विद्या बालन और अरशद वारसी स्टारर फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' की टीम इस साल गांधी जयंती के खास मौके पर यूट्यूब ओरिजनल के लिए फिल्म से जुड़ी बातों को याद करेंगे. इन तीनो के अलावा बोमन ईरानी और दिलीप प्रभाकर भी शो में शिरकत करते नजर आने वाले हैं.
बता दे कि शो के पहले एपिसोड के लिए स्टार्स ने शूटिंग कर ली है. साल 2006 में आई यह फिल्म आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. गांधी या फिर गांधीगिरी का नाम आते ही लोगों के मुंह से सबसे पहले संजय दत्त की इस फिल्म का नाम सुनने मिलता है. इस शो के जरिए एक बार फिर स्टार्स को मुन्ना भाई, गांधीगिरी और जादू की झप्पी की झलक देखने मिलेगी.
बात करें आज से 13 साल पहले रिलीज हुई 'लगे रहो मुन्ना भाई' की तो इसमें संजय दत्त जो डॉन बने हैं उन्हें एक रेडियो जॉकी (विद्या बालन) से प्यार हो जाता है. लेकिन उसका प्यार पाने के लिए एक सच्चा गांधीवादी होने के बारे में उससे झूठ बोलता है. आखिर में उसके इस झूठ से लड़की का दिल टूट जाता है, जिसके बाद वह लोगो की मदद कर खुद में बदलाव लता है. फिल्म की कहानी को लोगो द्वारा खूब पसंद किया था, आज भी लोग उसे देखना पसंद करते हैं.
(Source: navodayatimes)