एक बार फिर फॉर्च्यून इंडिया की सबसे पावरफुल महिलाओं की लिस्ट में टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर का नाम शामिल हो गया है. इस लिस्ट में एकता कपूर का 22वां स्थान है. पिछले साल भी एकता का नाम फॉर्च्यून इंडिया की लिस्ट में शामिल हुआ था, जिसमें उन्हें 29वां स्थान है.
फॉर्च्यून इंडिया ने लिखा, दो साल पहले तक एकता कपूर का नाम भारतीय टीवी चैनलों तक सीमित था पर धीरे-धीरे एकता ने वीडियो स्ट्रिमिंग प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पकड़ बना ली. पिछले साल उनका ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी के पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या दो करोड़ तक पहुंच गई. 2017 में यह प्लेटफॉर्म लॉन्च हुआ था. वहीं देश में मौजूद करीब 50 टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म में से ऑल्टबालाजी टॉप पर है. इस प्लेटफॉर्म के व्यूवर्स की संख्या डिजनी हॉट स्टार, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी-5, वूट, सोनी लिव और एमएक्स प्लेयर से कहीं ज्यादा है. अब ऑल्टबालाजी ने जी-5 के साथ समझौता किया है, जिसके तहत दोनों मिलकर ओरिजन कटेंट क्रिएट करेंगे और यह दोनों प्लेटफार्म पर दिखेगा.