बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'सांड की आंख' का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है. फिल्म में दोनों एक्ट्रेसेस द्वारा निभाया गया किरदार लोगो को बहुत पसंद आ रहा है. बता दें कि अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में रही फिल्म को लेकर, सोशल मीडिया के जरिये किसी सीनियर एक्ट्रेस के साथ संपर्क क्यों नहीं किया गया, यह सवाल उठाया जा रहा है. इस तरह के आलोचकों के अलावा हाल ही में कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है.
रंगोली ने फिल्म के प्रति अपना असंतोष जाहिर करते हुए ट्वीट कर लिखा, "आज भी कंगना को लगता है कि राम्या कृष्णन और नीना गुप्ता जी एक बेहतर विकल्प होतीं, और उनका बहुत अच्छा मार्किट वैल्यू भी है, तो क्यों वह मेनस्ट्रीम एक्ट्रेसेस नहीं बन सकती ?? जब मैं इन लोगों को सस्ता कहती हूं."
Neena ji Kangana was offered this movie and she loved the true story of Grandmom’s achievements she suggested yours and Ramya Krishnan ma’am’s name for lead roles but these men can’t remove deeply rooted sexism from their filthy brains ... https://t.co/f81LXDE5hg
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 24, 2019
इसके बाद रंगोली ने अनुभवी एक्ट्रेस नीना गुप्ता के पोस्ट को रिट्वीट किया, जिसमे उन्होंने लिखा था, "हां मैं इसी बारे में सोच रही थी, हमारी उम्र के रोल कम से कम हमसे करालो भाई." जिसे रीट्वीट करते हुए रंगोली ने लिखा, "नीना जी कंगना को यह फिल्म ऑफर की गयी थी, उसे दादियों की उपलब्धियों की यह सच्ची कहानी बहुत पसंद आई थी. जिसके बाद उसने मेकर्स को आपका और राम्या कृष्णन का नाम लीड रोल के लिए बताया था, लेकिन पुरुष अपने गंदे दिमाग की गहरी जड़ें जमाए सेक्सिज्म को दूर नहीं कर सकते ... "
We will never have a Meryl Streep in India if we keep shamelessly displaying older women phobia like this... shame on you all Bolly filth... for promoting sexism in the name of feminism ...
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 24, 2019
तापसी ने जल्द ही अपना जवाब पोस्ट किया और इसके कैप्शन में लिखा, "मैं उम्मीद कर करती हूं और केवल उम्मीद ही कर सकती हूं कि यह सभी के सवालों का सही जवाब है, क्योंकि हम चीजों को दोहराने से अब बोर हो गए हैं. इसलिए आप सभी प्यारे लोगों के लिए यह रहा रिस्पांस - #SaandKiAankh"
Acting ka A bhi nahin aata & comparing urself to all legends bhai ja thodi acting seekh le tacky silver hair & sasta prosthetic won’t make u an actor,wat about body language f a 60 year old? Where is the aged voice?Longing fr gone youth in one’s eyes?Where is acting So funny! https://t.co/zQMWbcbIzl
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 24, 2019
इसके बाद रंगोली ने तापसी के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा, "एक्टिंग का ए भी नहीं आता और सभी दिग्गजों से अपने आप की तुलना करना, भाई थोड़ी एक्टिंग सीख ले सिल्वर हेयर और सस्ता प्रोस्थेटिक तुम्हे तुम्हे एक्टर नहीं बनाएगा, 60 साल की उम्र वाले लैंग्वेज का क्या? आवाज का क्या? कहां एक्टिंग इतना फनी है!"
आपको बता दें कि तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर यह फिल्म इस दिवाली यानी 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज होने वाली है.
(Source: Twitter)