By  
on  

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार

बॉलीवुड में कई सालों से अपनी कमाल की एक्टिंग के जादू से सभी को दीवाना बनाने वाले सुपर स्टार अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है. बता दें कि इस बात की घोषणा खुद केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की है. 

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा करते हुए लिखा है, "महानायक अमिताभ बच्चन जिन्होंने 2 पीढ़ियों का मनोरंजन और उन्हें प्रेरणा दी है, उन्हें #DadaSahabPhalke अवॉर्ड के लिए चुना गया है. पूरा देश और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खुश है. उन्हें मेरी हार्दिक बधाई. @narendramodi @SrBachchan"

(यह भी पढ़ें: अब अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे कार्तिक आर्यन, पर फिल्म में नहीं)

करीब 200 फिल्मों में काम कर चुके अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से अपना इंडस्ट्री में एक्टिंग डेब्यू किया था. वहीं फिलहाल की बात करें तो बिग बी जल्द अपनी पहली साउथ इंडियन फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में नजर आने वाले हैं. फिल्म इस 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

(Source: Twitter) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive