By  
on  

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन को दिया गया राज कपूर की फिल्मों का यादगार हिस्सा

एक्टर राज कपूर के सिनेमा का जादू उनके प्रशंसकों की यादों में बसता है. उनके प्रतिष्ठित आरके स्टूडियो के अधिग्रहण होने के पांच महीने बाद अब उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है. स्टूडियो में मौजूद राज कपूर की फिल्मों के यादगार लम्हे जिनमें पोस्टर, दशकों से शोमैन द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कैमरे और अन्य कलाकृतियां शामिल हैं. इन सभी को संरक्षण के लिए फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन को दिया गया है. जहां यह सभी चीजे सुरक्षित रहेंगी. 

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार 'Tardeo' संगठन के संस्थापक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर जो कि इस सभी चीजों के केयर-कीपर होंगे. उन्होंने इस उत्तरदायित्व के लिए आभार भी प्रकट किया है. हैं. उन्होंने कहा, 'इनमे से प्रत्येक चीज शोमैन के जीवन और हिंदी सिनेमा के विकास का एक सुंदर अध्याय बताता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Raj kapoor Birthday week #rajkapoor #94birthdayanniversary #showmanofindiancinema

A post shared by Ranbir Raj Kapoor (@rajkapoor_theshowman) on

उन्होंने आगे कहा, 'रणधीर कपूर ने हमें अधिकांश सामग्री दी, जिसमें पोस्टर, फोटोग्राफ, लॉबी कार्ड और राज कपूर की किताबें शामिल थीं. वास्तव में, हमारे पास वह कैमरा भी है जिसे राज साहब अपनी पहली फिल्म 'आग' (1948) की शूटिंग के लिए इस्तेमाल करते थे. उन्होंने कई फिल्मों के लिए एक ही कैमरे का इस्तेमाल किया हैं. मैं आभारी हूं कि रणधीर साहब ने सोचा कि इन सभी चीजों को संरक्षित करने के लिए सबसे अच्छी जगह हमारे साथ है'. 

बताते चले कि दिसंबर तक शिवेंद्र हैदराबाद में एक पुनर्स्थापना कार्यशाला की मेजबानी करेंगे. जहां कपूर साहब की यादगार वस्तुओं को प्रदर्शनी लगाई जाएगी. शिवेंद्र के अनुसार इसमें ऑस्कर अकादमी और दुनिया के कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के लोग और विशेषज्ञ शामिल होंगे.

(Source: Mid Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive