By  
on  

डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म 'तुर्रम खान' पाकर खुद को धन्य मानती हैं नुसरत भरुचा

एक्ट्रेस नुसरत भरुचा अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ड्रीम गर्ल’ में अपने अभिनय से सभी को प्रभावित करने के बाद अब वह हंसल मेहता की अगली फिल्म 'तुर्रम खान' में अभिनय दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में एक न्यूज पोर्टल के साथ हुई बातचीत में 'तुर्रम खान' के निर्देशक के साथ अपने जुड़ाव और फिल्म में अपने किरदार को लेकर कई दिलचस्प बातें की. 

नुसरत ने कहा, 'मैं यह बताने के लिए बेहद उत्साहित हूं कि मेरी अगली फिल्म 'तुर्रम खान’ एक बहुत ही अलग फिल्म है. यह उस तरह का प्रोजेक्ट है जिसे मैं हमेशा से करना चाहती थी.  मुझे लगता है कि मैं इसमें घुल गई हूं. मैं अपनी कॉमर्शियल फिल्में, कॉमेडी फिल्म, और अपने सभी बड़े गाने करती हूं. लेकिन मैं हंसल मेहता की फिल्म भी करना चाहती हूं, जहां हम छोटे-छोटे गांवों में जाकर शूटिंग करते हैं'. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Clapping my hands and singing “Happy Birthday” for one of my favvvv actors, crazily talented @rajkummar_rao! Super excited to announce our movie @turramkhan will release on 31st Jan, 2020! @hansalmehta

A post shared by nushrat (@nushratbharucha) on नुसरत ने तुर्रम खान में अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा, 'फिल्म में मैं एक पढ़ी-लिखी हरियाणवी लड़की का किरदार निभा रही हूं जो एक गांव में रहती है. मैं आपको अभी बहुत कुछ नहीं बता सकती नहीं तो मैं कहानी के प्लॉट को ही खत्म कर दूंगी'. नुसरत ने आगे यह भी बताया कि वह खुद को बेहद धन्य मानती है कि वह हंसल मेहता की फिल्म में काम कर रही हैं और वह हमेशा सोचती थी कि क्या कभी वह हंसल मेहता की फिल्म का हिस्सा बनेंगी. 

नुसरत ने तुर्रम खान में अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा, 'फिल्म में मैं एक पढ़ी-लिखी हरियाणवी लड़की का किरदार निभा रही हूं जो एक गांव में रहती है. मैं आपको अभी बहुत कुछ नहीं बता सकती नहीं तो मैं कहानी के प्लॉट को ही खत्म कर दूंगी'. नुसरत ने आगे यह भी बताया कि वह खुद को बेहद धन्य मानती है कि वह हंसल मेहता की फिल्म में काम कर रही हैं और वह हमेशा सोचती थी कि क्या कभी वह हंसल मेहता की फिल्म का हिस्सा बनेंगी.

बताते चले कि 'तुर्रम खान' उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर में स्थित एक सोशल कॉमेडी है और इसमें राजकुमार राव, मोहम्मद जीशान अयूब और सौरभ शुक्ला भी हैं.

(Source: Bombay Times)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive