'बधाई हो' के बाद गजराज राव के पास फिल्मों के ऑफर्स आने लगे. फिल्म में उन्होंने आयुष्मान खुराना के पिता का किरदार निभाया था. इन्ही फिल्मों के ऑफर्स एक बीच स्क्रिप्ट देखते हुए गजराज ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया है.
गजराज की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म 'ब्लैक कॉमेडी' है. ये कहानी तीन भाइयों की है. मार्च 2020 तक स्क्रिप्ट रेडी की जाएगी. इसके अलावा गजराज बधाई हो को स्टार नीना गुप्ता और आयुष्मान खुराना के साथ 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में भी नजर आएंगे. यह फिल्म होमोसेक्शुअलटी पर बेस्ड है. फिल्म का पहला शेड्यूल उत्तेर प्रदेश के वाराणसी में शुरू हो गया है और एक महीने तक इसकी शूटिंग होगी.
फिल्म में फिर से नीना गुप्ता के पति किरदार निभाने पर गजराज ने कहा, 'नीना जी बहुत ही अच्छी और बहुमुखी अदाकारा हैं. मैं उनके साथ दोबारा काम करने के लिए खासा उत्साहित हूं. आखिरी बार मैं उनसे लंदन में मिला था, जब मैं अपने परिवार के साथ वहां छुट्टियां बिताने गया था. बात दें, 'बधाई हो' को गजराज अपना टर्निंग पॉइंट मानते है. क्यूंकि इस फिल्म के बाद उन्हें पिता का किरदार निभाने के कई ऑफर्स आने लगें. गजराज, राजकुमार और मौनी राव के साथ 'मेड इन चाइना' में भी दिखाई देंगे.