कर्नाटक हाई कोर्ट ने कोलार जिले के कोलार गोल्ड फील्ड में साइनाइड हिल्स पर कन्नड़ फिल्म 'KGF Chapter 2' की शूटिंग की अनुमति दे दी है. हालांकि न्यायमूर्ति कृष्ण दीक्षित ने सुनवाई की अगली तारीख तक शूटिंग की अनुमति दी है. साथ ही एक नोटिस एन श्रीनिवास और दूसरे नोटिस कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स को जारी करने का आदेश भी दिया है.
बताते चले कि कोलार की एक अदालत ने हाल ही में एक स्थानीय निवासी एन श्रीनिवास द्वारा दायर एक मुकदमे के बाद साइनाइड हिल्स में फिल्म की शूटिंग पर रोक लगा दी थी. श्रीनिवास ने अपनी याचिका में आरोप लगाया गया था कि फिल्म के कलाकार और चालक दल वहां के पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर विजय किरगंदुर, डायरेक्टर प्रशांत नील और फिल्म के छायाकार भुवन ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जिसकी सुनवाई के बाद यह फैसला आया है.
यश स्टारर 'KGF' का पहला पार्ट एक बड़ी हिट साबित हुई थी. जिसे दुनिया भर में कई भाषाओं में रिलीज किया गया था. दूसरी तरफ 'KGF Chapter 2' में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. वह हाल ही में हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग में शामिल हुए जहां फिल्म की टीम द्वारा एक भव्य सेट बनाया गया है. फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
(Source: Deccan Chronicle)