आज 27 नवंबर को फिल्म 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. लॉन्चिंग के दौरान सुपरस्टार अक्षय कुमार ने फिल्म से जुड़े उस विषय पर भी बात की जिसकी वजह से फिल्म काफी पहले चर्चा में आ गई थी. दरअसल फिल्ममेकर साजिद खान पर #MeToo के तहत गंभीर आरोप लगे थे जिसके चलते उन्हें यह फिल्म बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा था. जिसके बाद साजिद नाडिआडवाला ने प्रोजेक्ट को अपने हाथों में लिया था. बताते चले कि सलोनी चोपड़ा, राहेल व्हाइट, सिमरन सूरी और पत्रकार करिश्मा उपाध्याय ने साजिद पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया था.
आज फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय से सवाल किया गया था कि उन्होंने #MeToo के 'हाउसफुल 4' के साथ शुरू होने के बाद से इंडस्ट्री में क्या बदलाव देखे हैं. तो उन्होंने कहा, 'बहुत सारे बदलाव हुए हैं. उदाहरण के लिए, जब मैंने मिशन मंगल बनाई थी और फिल्म की शूटिंग शुरू की थी तो मुझे पता था कि हर प्रोडक्शन कंपनी के पास अब सेक्शुअल हैरेसमेंट ऑफिसर हैं. वे शिकायतें लेने के लिए वहां मौजूद हैं और जो कुछ भी हो रहा है उससे अवगत हैं. अब यहां पर सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है और हम किसी भी तरह के गलत व्यवहार को नहीं चाहते'.
'It's a studio call & they decide'-#AkshayKumar on #SajidKhan not getting credit in #Housefull4 in-spite of directing 60% of the film@thedeol @akshaykumar @Riteishd @kritisanon @hegdepooja @kriti_official @farhad_samji @WardaNadiadwala @foxstarhindi @NGEMovies #Housefull4Trailer pic.twitter.com/9k9XbKlIrT
— PeepingMoon (@PeepingMoon) September 27, 2019
'हाउसफुल 4' का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सनोन, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, चंकी पांडे और बोमन ईरानी के अलावा राणा दग्गुबाती और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं. फिल्म इस साल दिवाली के अवसर पर रिलीज हो रही है.
(Source: Peeping Moon)