By  
on  

क्यों गायिकी से दूर हुई लता मंगेशकर, बहन मीरा खड़ीकर ने बताया 

हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक आइकॉनिक गाने देनेवाली लता मंगेशकर आज 90 साल की हो गई है. लता मंगेशकर चार बहनें है. आशा भोसले को तो सभी जानते है लेकिन उनकी दो और बहन है, जिनका नाम मीणा खड़ीकर और उषा मंगेशकर है. आज हिंदी सिनेमा के प्रशंसक लता दीदी की आवाज को बहुत याद करते है. फिल्मों के लिए उन्होंने गाना क्यों छोड़ा मीना ने उसकी वजह बताई. 

88 वर्षीय मीना का कहना है, यह बात कोई नहीं जानता लेकिन 10 दिन पहले दीदी ने एक मराठी फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड किया. वो अब पहले की तरह ज्यादा नहीं गाती, खासकर फिल्मों के लिए. वो सिर्फ वही गाने गाना पसंद करती है, जिनके लिरिक्स और संगीत अच्छे होते हैं. संगीत उनका जीवन है लेकिन आज के संगीत को वह बिल्कुल पसंद नहीं करती.'  

लता दीदी के बचपन की बात करते हुए मीना ने बताया, 'वह अपने बचपन को और अच्छे से जी पति अगर कम उम्र में उन्होंने गाना गाना शुरू न किया होता. हमारे माता- पिता बहुत ट्रेडिशनल थे इसलिए अगर वह होते तो दीदी की भी शादी हो जाती और शायद वह एक क्लासिकल सिंगर होती.'  
आगे उन्होंने कहा, 'यह भगवान की मर्जी है क्यूंकि जब वह आपको सबकुछ देता है तो उसके बदले में वह कुछ चीजें आपसे ले लेता है. लता दीदी को सबकुछ मिला- नाम, शोहरत और पैसा लेकिन उनका परिवार नहीं है. एक अच्छी बहन की तरह दीदी ने अपनी सारी जिम्मेदारियां अच्छे से निभाई है.' 

Recommended

PeepingMoon Exclusive