केकवॉक और सीज़न्स ग्रीटिंग्स की सफलता के बाद, लेखक से फिल्म निर्माता बने राम कमल मुखर्जी अपने चौथे हिंदी शार्ट फिल्म 'शुभो बिजॉय' का निर्देशन करते नज़र आएंगे. इस फिल्म में स्क्रीन पर लोकप्रिय जोड़ी गुरमीत चौधरी और देबिना बैनर्जी 11 साल बाद एक साथ नज़र आएंगे. इससे पहले दोनों लोकप्रिय महाकाव्य शो 'रामायण' में नज़र आये थे जोकि 2008 में प्रसारित हुआ था.
निर्देशक राम कमल मुखर्जी याद करते हुए कहते हैं, 'हमने तबसे एक साथ काम करने की प्लानिंग की थी, जब लंदन में मैं 'केकवॉक' के प्रमोशन के लिए पहुंचा था और गुरमीत अपनी फिल्म 'पल्टन' को प्रोमोट करने आये हुए थे. शुभो बिजॉय के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'कहानी एक फैशन फोटोग्राफर शुभो के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अंधा हो जाता है, जबकि उसकी सुपरमॉडल पत्नी बिजॉय को कैंसर हो जाता है. फिल्म दो जोड़ों और उनकी यात्रा की एक भावनात्मक कहानी है.'
पत्नी देबिना के साथ पहली बार शार्ट फिल्म में काम करने जा रहे गुरमीत चौधरी कहते हैं, 'जब राम कमल ने मुझे कहानी सुनाई तो मुझे ये आईडिया बहुत पसंद आया. मैंने केकवॉक देखी है और महसूस किया है कि यह एक अद्भुत कहानी है। इतना सटल फिर भी इतनी प्रभावशाली है.'
देबिना बैनर्जी फिलहाल कलर्स के शो 'विष' में प्रमुख भूमिका निभा रही हैं, उन्होंने कहा, 'हमें रामायण के दिनों से ही प्रस्ताव मिल रहे हैं. हमने फिल्मों, वेबसीरीज और शार्ट फिल्मों को ना कहा है क्योंकि हम एक ऐसी फिल्म करना चाहते थे जो हमें एक एक्टर के तौर पर उत्साहित करे.
अरित्रा दास, बिलकिस कपाड़िया और गौरव डागा द्वारा निर्मित इस फिल्म को क्रिसमस से पहले मुंबई में शूट किया जाएगा. राम कमल कहते हैं, 'यह कहानी ओ हेनरी की 'द गिफ्ट ऑफ मैगी' से प्रेरित है, जो मेरे स्कूल के दिनों से ही मेरी पसंदीदा शार्ट स्टोरी रही है। लेकिन हमने इस फिल्म में एक वास्तविक जीवन की घटना को शामिल किया है, जो कहानी में एक बिल्कुल अलग पहलू लाती है.'
देबिना और गुरमीत पहली बार एक बंगाली जोड़े का किरदार निभाते नजर आएंगे. गुरमीत हंसते हुए कहते हैं, 'मैं हमेशा से बंगाली स्टाइल में 'टोपर' और 'धोती' पहन कर शादी करना चाहता था, मुझे लगता है कि राम कमल 'शुभो बिजॉय' में हमारी ये इच्छा पूरी करेंगे.'
बता दें शूट से पहले गुरमीत और देबिना अपने किरदार में प्रामाणिकता लाने के लिए शारीरिक रूप से अक्षम रोगियों और कैंसर रोगियों के साथ वर्कशॉप में भाग लेंगे. इसपर देबिना ने कहा, 'एक अभिनेता के रूप में हमें एक जिम्मेदार नागरिक की तरह व्यवहार करना चाहिए और इस बात को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम अपने एक्टिंग से किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचाए.
असॉर्टेड मोशन पिक्चर्स और जीडी प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित, फिल्म का पहला लुक 28 सितंबर को महालया के अवसर पर रिलीज़ किया जाएगा. जो जिसमें पितृ पक्ष का अंत और नवरात्रि की शुरुआत है। देबिना कहती हैं, 'यह हम सभी के लिए बहुत ही शुभ दिन है, खासकर बंगालियों के लिए, इससे बेहतर दिन और नहीं हो सकता.