By  
on  

Busan International Film Festival में सिलेक्ट हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'रोम रोम में', साथ ही जारी किया फिल्म का फर्स्ट पोस्टर

एक्टर तनिष्ठा चटर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'रोम रोम में' का बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर किया जायेगा. नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर यह फिल्म एक मनोवैज्ञानिक नाटक 'ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा' सेक्शन के तहत दिखाया जाएगा.

फिल्म के प्रीमियर से ठीक पहले, फिल्म के लीड स्टार नवाज ने फिल्म के फर्स्ट लुक से पर्दा उठा दिया है. पोस्टर में आप नवाज को कुछ दूरी पर खड़े होकर शहर को निहारते हुए देख सकते हैं.

(यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उठाया 'बोले चूड़ियां' के रोमांटिक टीजर से पर्दा)

नवाज ने अपने पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं कि मेरी फिल्म #RoamRomeMein को #BusanInternationalFilmFestival के लिए आधिकारिक तौर पर चुना गया है. इस फिल्म के साथ @TannishthaC निर्देशन में अपना डेब्यू कर रहे हैं."

'रोम रोम में' एक मनोवैज्ञानिक नाटक है जिसमे वैलेंटिना कोर्टी, ईशा तलवार, फ्रांसेस्को अपोलोनी, उरबानो बार्बेरिनी, पामेला विल्लोरसी, एंड्रिया स्कार्डुजियो भी नजर आने वाले हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive