बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर स्टारर 'कबीर सिंह' साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक बन चुकी है. ऐसे में अर्जुन कपूर ने फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प बात से पर्दा उठाया है. अर्जुन ने इस शनिवार एक अवॉर्ड फंक्शन में बात करते हुए बताया कि 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक पहले उन्हें ऑफर किया गया था, लेकिन डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर को पहले ही कमिटी कर दिया था और इस तरह से फिल्म में शाहिद द्वारा वह किरदार निभाया गया था.
मुंबई में हुए एक इवेंट में एक्टर ने कहा "ये मामला उस स्टेज तक पहुंचा ही नहीं, जहां मैं चुनता और छोड़ता. जब अश्विन (वर्दे) और मुराद (खेतानी) ने फिल्म के राइट्स खरीदे तो उनके दिमाग में मैं था. लेकिन फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा शाहिद कपूर से मिल चुके थे. वो पहले ही फिल्म भी देख चुके थे। इसलिए उन्होंने साथ में फिल्म करने का फैसला कर लिया."
(यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर अर्जुन कपूर तक इन स्टार्स ने उठाया अपने लकी चार्म से पर्दा, किया सोनम कपूर की 'द जोया फैक्टर' का प्रमोशन)
अर्जुन कपूर ने आगे कहा, "फिल्म को संदीप वांगा की जरूरत थी. फिल्म में पागलपन और एक बुनियादी शक्ति है. ये एक सिंपल कहानी है, लेकिन इसको बनाने के तरीके में एक पागलपन है. वो (संदीप) पहले से ही अपनी जुबान दे चुके थे और वो अपनी बात को खराब नहीं करना चाहते थे और मैं इसकी इज्जत करता हूं. मैं नहीं चाहता कि मेरे प्रोड्यूसर्स फिल्म के राइट्स के साथ बैठे रहे और अहंकार की वजह से मेरे बिना उसे बनाए ही नहीं."
अर्जुन ने शाहिद के बारे में बात करते हुए कहा है, "मेकर्स की चॉइस अच्छी थी, उन्होंने बहुत अच्छा काम किया और फिल्म ने 275 करोड़ रुपये कमा लिए."
बात करें अर्जुन की आने वाली फिल्मों की तो एक्टर आने वाले दिनों में 'पानीपत' और 'संदीप और पिंकी फरार' में जल्द नजर आने वाले हैं.
(Source: Jagran Film Festival)