By  
on  

मॉब लीचिंग मामले में 50 हस्तियों के खिलाफ FIR दर्ज पीएम को पीएम मोदी को लिखा था खत 

मॉब लीचिंग मामले में जिन 50 हस्तियों ने पीएम मोदी को खुला पत्र लिखा था, उसमें नया मोड़ आ गया है. पीएम मोदी को खत लिखने वाले इन हस्तियों के खिलाफ गुरुवार को FIR दर्ज करवाई गई. बता दें, स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा की ओर से दो महीने पहले दायर की गई एक याचिका पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सूर्य कांत तिवारी के आदेश के बाद यह प्राथमिकी दर्ज हुई है. ओझा ने कहा कि सीजेएम ने 20 अगस्त को उनकी याचिका स्वीकार कर ली थी. इसके बाद गुरूवार को सदर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज हुई. 
ओझा ने बताया इन हस्तियों ने देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज को खराब करने और उनके बढ़िया काम को कम आंकने का इल्जाम लगाया था.
पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गयी है. इसमें राजद्रोह, उपद्रव करने, शांति भंग करने के इरादे से धार्मिक भावनाओं को आहत करने से संबंधित धाराएं लगाई गईं हैं.  

क्या है पूरा मामला 
दरअसल, इसी जुलाई में बॉलीवुड सहित कई हस्तियों ने ओपन लेटर लिखा था. इसमें उन्होंने कहा कि मॉब लीचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए और आरोपियों को सजा दें. खत लिखने वालों में रामचंद्र गुहा, मणि रत्नम, अनुराग कश्यप और अपर्णा सेन जैसे सेलेब्स के नाम हैं. 
खत में लिखा, 'हमारा संविधान भारत को एक धर्मनिरपेक्ष गणतंत्र बताता है, जहां हर धर्म, समूह, लिंग, जाति के लोगों के बराबर अधिकार हैं. इस पत्र में मांग की गई है कि दलितों, मुस्लिमों और दूसरे अल्पसंख्यकों की लिंचिंग की रोकथाम हो. ये भी लिखा है कि पीएम मोदी के मात्र ऐसी घटनाओं की आलोचना कर देने भर से काम नहीं चलेगा.' 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive