आधी रात में आरे कॉलोनी में पेड़ काटने को लेकर बॉलीवुड में भी खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. आरे के जंगल में शुक्रवार रात पेड़ काटने की घटना को लेकर प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया था. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था.
शनिवार सुबह आरे कॉलोनी में धारा 144 लागू कर दी गई और बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया. आपको बता दें कि आरे में इस समय जंगल के पेड़ काटने को लेकर घमासान मचा हुआ है. मुंबई मेट्रो की परियोजना में कार शेड बनाने के लिए यह इलाका चुना गया है और इसके लिए आरे जंगल से 2600 पेड़ काटने की बात कही गई है. जिसके विरोध में लगातार प्रदर्शनकारी प्रोटेस्ट कर रहे हैं.
मुंबई हाईकोर्ट में इसके लिए प्रदर्शनकारियों की तरफ से पेड़ ना काटे जाने को लेकर एक याचिका दायर की गई थी. जिसे मुंबई हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. मुंबई कोर्ट के आदेश के बाद मेट्रो परियोजना से जुड़ी टीम आरे के जंगल पहुंची और उन्होंने पेड़ काटना शुरू कर दिया. आप को यह भी बता दें कि आरे की घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है और एनजीटी में भी मामला लंबित है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर मेट्रो की तरफ से पेड़ काटने की कार्यवाही कैसे की गई? दूसरा सवाल यह भी है कि रात में पेड़ काटना अपने आप में कानूनन अपराध है तो ऐसे में रात में पेड़ काटने इजाजत मेट्रो प्रशासन को कैसे मिली?
इस मामले में सियासत हो रही है. कई सियासत में अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कुल मिलाकर स्थिति यह है की आरे के बचाव में अब तक कोई भी खुलकर सामने नहीं आया है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां इस विषय से दूरी बना कर रखना चाहती हैं...वहीं, सोशल मीडिया पर बॉलीवुड से जुड़ी कुछ हस्तियां लगातार ट्वीट कर रही हैं और आरे के पेड़ काटने पर अपने विचार भी व्यक्त कर रही हैं. हाल ही में करण जौहर ने अपने सोशल अकाउंट पर लिखा, " हम अपने सबसे बड़े दुश्मन हैं! इन्फ्रास्ट्रक्चर कभी भी प्रकृति से पहले नहीं हो सकता है! हमें रुक जाना चाहिए!"
Massacre is what this is! We are our own worst enemy! Infrastructure can never precede nature! We need to STOP! #SaveAarey
— Karan Johar (@karanjohar) October 5, 2019
इसके अलावा उर्मिला मातोंडकर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर #SaveAarey का साथ दिया है.
#AareyForest this is truly incomprehensible
1.”Mumbai high court saying “Aaray is not a forest”
2.Sooo much urgency n diligence in carrying out a court order..
3.Those responsible can’t get away with a mere tweet of fake anguish #Aarey #Mumbai #Green pic.twitter.com/nkJcGGHx87— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) October 5, 2019
अभिनेत्री दिया मिर्जा ने भी पेड़ काटने की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है.
400 trees have been cut in the dead of the night. As citizens sang and joined hands in unity pleading to STOP this massacre. Can’t you see they are UNITED by love!?! Love for nature. Love for our children and our future. #Aarey #ClimateAction #ActNow #ChangeIsComing pic.twitter.com/7XCwSeaqDT
— Dia Mirza (@deespeak) October 5, 2019
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी सोशल मीडिया पर सेव आरे की गुहार लगते हुए लिखा-
Heard the terrible news about the cutting down of trees in #AareyForest started last night! The ecological imbalance this can cause is beyond control & it must stop. I urge the authorities to help #SaveAarey if not for us, for our future generations @narendramodi @Dev_Fadnavis
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) October 5, 2019
पूजा भट्ट, आलिया भट्ट, वरुण धवन, ऋचा चड्ढा श्रद्धा कपूर जैसे कई सितारों ने इस आरे बचाने की चिंता को सोशल एमडीए पर जाहिर किया है-
In a fair,ethical,just and humane world it should be the other way around. The state should be protecting the trees from the men with machetes who arrive cloaked in darkness. Alas,this is the world we live in. One without a moral compass & conscience. God help us all! https://t.co/5jA63cx8Yy
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) October 5, 2019
Why were trees cut in the dead of the night ? Who gets rich(er) because of this metro car shed? Everything about this is shady from the get go, including how the first signatures for the tree felling were obtained. https://t.co/cnFgxgFmKK
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 5, 2019
This is heartbreaking news. With such an outcry to stop the cutting of trees why is this being allowed mumbai has done enough for the people in power to realise cutting down aarey is something the citizens don’t want https://t.co/df6llNejGX
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) October 5, 2019
There's always been a conflict between development & conservation. Yes, the city needs to build infrastructure to support a growing population. But the city also needs trees & parks & greenery. We need to protect nature like life depends on it. Because it does.#LetMumbaiBreathe
— Alia Bhatt (@aliaa08) October 5, 2019
(Source: Twitter)