रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'वॉर' ने तीन दिनों में ही100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यह प्रोडक्शन बैनर यशराज फिल्म्स की पांचवीं फिल्म बन गई है, जो इतनी जल्दी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर रही है.
'धूम 3', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान', 'टाइगर जिंदा है' और 'सुल्तान' के बाद अब 'वॉर' भी सी लिस्ट में शामिल हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल अकाउंट पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि हिंदी भाषा में इस फिल्म ने 96 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है, जबकि तमिल और तेलुगु प्रिंट का स्कोर 4.15 करोड़ रूपये हैं.
#War#Hindi: Wed 51.60 cr, Thu 23.10 cr, Fri 21.30 cr. Total: ₹ 96 cr.#Tamil + #Telugu: Wed 1.75 cr, Thu 1.25 cr, Fri 1.15 cr. Total: ₹ 4.15 cr.
Total: ₹ 100.15 cr#India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) October 5, 2019
#War continues its dream run... Day 3 [Fri] - a working day and coming after two days of big biz - shows no signs of weakening or slowing down... Now it’s up to the two days of weekend - Sat and Sun - to add to a solid *extended* weekend total.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 5, 2019
तरण आदर्श ने ट्वीट किया और बताया कि 'वॉर' अब भी जारी है दो दिन और एक वर्किंग डे में यह फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है और आने वाला वीकेंड भी इस फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
#War benchmarks...
️ Fifth #YRF film to cross ₹ cr in 3 days, after #Dhoom3, #Sultan, #TZH and #TOH.
️ #Highest grossing *first 3 days* for #HrithikRoshan, #TigerShroff and director #SiddharthAnand.#India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) October 5, 2019
सिद्दार्थ आनंद द्वारा डायरेक्टेड 'वॉर' ने वैसे कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. यह भारत और ऑस्ट्रेलिया में अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन वाली हिंदी फिल्म है. इसी तरह यह फिल्म टाइगर की सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म भी है.
(Source: Twitter)