By  
on  

'वास्तव' के 20 साल पूरे होने पर संजय दत्त ने लिखा 'इस फिल्म ने कराया एक्टर होने का अहसास'

संजय दत्त स्टारर साल 1999 में रिलीज हुई 'वास्तव' फिल्म का नाम सामने आते ही, हमारे जेहन में फिल्म का फेमस डायलॉग 'पचास तोला' आ ही जाता है. महेश मांजरेकर द्वारा डिरेक्टेड यह फिल्म मुंबई अंडरवर्ल्ड की कड़वी सच्चाईयों पर रोशनी डालती है. वहीं, फिल्म के 20 साल अब पूरे होने पर संजय दत्त ने एक पोस्ट शेयर कर फिल्म से जुड़ी एक बेहद खस बात लिखी है.

संजय दत्त ने फिल्म के सीन के एक वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "फिल्म 'वास्तव' को 20 साल पूरे हो गए, इस फिल्म ने ही मुझे एक एक्टर होने का असल अहसास कराया."

(यह भी पढ़ें: KGF Chapter 2: संजय दत्त ने हैदराबाद में शुरू की अधीरा के किरदार के लिए शूटिंग, देखें तस्वीरें)

बता दें कि इस फिल्म में नम्रता शिरोडकर, संजय नार्वेकर, मोहनीश बहल, परेश रावल, रीमा लागू और शिवाजी साटम भी अहम भूमिकाओं में थे. वहीं, इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट महेश मांजरेकर ने किया था, जबकि इस प्रोड्यूस दीपक निकालजे ने किया था. फिल्म को आज भी संजय दत्त के फैंस देखना पसंद करते हैं.

बात करें संजय द्वारा की जाने वाली फिल्मों की तो एक्टर फिलहाल 'KGF 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं, एक्टर 'सड़क 2' और आशुतोष गोवारिकर  'पानीपत' में भी नजर आने वाले हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive