नेटफ्लिक्स के बहुचर्चित शो 'सेक्रेड गेम्स' अपने पहले सीजन के साथ दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय यहां तक कि यह कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स में नामांकित भी हुआ. हालांकि सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन को लेकर दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया है. शो में सरताज सिंह की भूमिका निभाने वाले एक्टर सैफ अली खान ने बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान शो पर लोगों की प्रतिक्रिया के बारे में खुलकर बात की.
उन्होंने 'सेक्रेड गेम्स 2' के बारे में बोलते हुए कहा, 'मैं इसकी प्रतिक्रिया के साथ खुश नहीं था जितना की मैं इसके पहले पार्ट से खुश था'. एक्टर ने दोनों सीजन की तुलना करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि कुछ लोगों ने इसे थोड़ा अलग पाया और यह हमेशा से ही थोड़ा अलग होने वाला था'. इसे सेक्रेड गेम्स कहा जाता है और यहां सभी चीजें गुरु के बारे में है. मेरा एक स्पॉट ब्वॉय है, जिसकी राय मुझे काफी अच्छी लगी, उसका नाम हीरा है, और उसने कहा कि गुरु का थोड़ा ज्यादा हो गया'.
शो के सीजन 2 की समाप्ति पर उन्होंने कहा, 'मैं इसकी एंडिंग के साथ ठीक था क्योंकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता या तो वहां विस्फोट होता है या वह इसे बचाता है. मुझे शो भी काफी पसंद है. इसे अलग तरह से रखा गया था. पहले सीजन में कुछ क्रेजी चीजें थे. जैसे की कुक्कू का किरदार और मेरे किरदार का डेवलप होना'. उन्होंने आगे कहा, 'विक्रम मोटवानी ने वास्तव में निर्देशक के रूप में इसे बेहद अच्छे से तैयार किया है. मुझे यह पसंद है लेकिन मैं समझ सकता हूं कि लोग पहले वाले को सीजन को अधिक पसंद कर रहे हैं, ऐसा मुझे लग रहा है'.
सैफ की अपकमिंग फिल्म की बात करे तो वह एक्शन ड्रामा लाल कप्तान में अभिनय कर रहे हैं. जिसमें वह नागा साधु के अवतार में हैं. यह नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म है. जो कि 18 अक्टूबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
(Source: Bollywood Hungama)