By  
on  

डायरेक्टर सौमिक सेन ने किया स्पंदन फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'दुर्गा पूजा' में शिरकत, देखें तस्वीरें

मुंबई के हीरानंदानी में 'द पवई शरदोत्सव 2019' में आयोजित स्पंदन फाउंडेशन द्वारा किये जाने वाले दुर्गा पूजा का एक उद्देश्य है. बता दें कि इसका मकसद अपरंपरागत, अद्वितीय और सामाजिक-सांस्कृतिक लोकाचार को बढ़ावा देने है. 

अवॉर्ड विनिंग बॉलीवुड डायरेक्टर सौमिक सेन (गुलाब गैंग फेम) जिन्होंने गुरुवार को इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया, ने कहा, "सबसे ज्यादा जो चीज पंडाल में अपनी तरफ ध्यान आकर्षित कर रही है, वह इकोलॉजिकल और संतुलित तरीके से किया गया डेकोरेशन है, जिसे रीसायकल ड्रम और टेराकोटा की मूर्तियों से सजाया गया है. इसके लिए स्पंदन की प्रशंसा करनी चाहिए."

स्वपन के घोष और स्पंदन फाउंडेशन के सुब्रता मंडल का कहना है, "हम इतनी संख्या में लोगो को उत्सव का आनंद उठाते देख बेहद खुश हैं. जब माता (पारवती माता) कैलाश से अपने बच्चों के साथ मायके आती हैं, उसका हम उत्सव मनाते हैं." आगे वह कहते हैं, "यह देविका चौधरी और रूना घोष की सरासर रचनात्मकता और जुनून है, जिसे बॉलीवुड की कई हस्तियों ने काफी सराहा है."

(Source: Peepingmoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive