सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रितेश देशमुख की फिल्म 'मरजावां' की नई रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म तय तारीख से हफ्ते भर बाद रिलीज होगी. पहले फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होनेवाली थी लेकिन अब यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी. 'मरजावां' के मेकर्स ने आयुष्मान की फिल्म 'बाला' की सिंगल रिलीज के लिए यह फैसला लिया है. 'मरजावां' के प्रोड्यूसर और टी- सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'दिनेश विजन और मैडॉक फिल्म्स के साथ मेरा पुराना रिश्ता रहा है. मैंने 'मरजावां' की रिलीज डेट बदलने का फैसला लेते हुए 15 नवंबर कर दिया है.
I’ve had a long standing relationship with @MaddockFilms and #DineshVijan is also a dear friend. I’ve decided to shift #Marjaavaan to 15th November 2019, to make way for #Bala. My best wishes to the team!@TSeries
— Bhushan Kumar (@itsBhushanKumar) October 10, 2019
अब 'बाला' बॉक्स ऑफिस पर सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन के साथ टकराएगी. बाला 7 नवंबर को रिलीज होगी और 'उजड़ा चमन' 8 नवंबर को रिलीज होगी. दोनों फिल्मों की कहानी लगभग एक जैसी है, जिन्हे अपनी मोहब्बत की तलाश होती है.
'उजड़ा चमन' का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ गया है. यह एक कॉमेडी फिल्म है. वहीं बाला भी एक कॉमेडी फिल्म है, जिसका ट्रेलर आज आएगा. फिल्म में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम है.