बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सांड की आंख' के मेकर्स की खुशी अब दुगनी हो गयी है. ऐसा इसलिए क्योंकि, भारत के सबसे पुराने शार्पशूटर चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित इस फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है.
तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित फिल्म, अभिनेता तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म के टैक्स फ्री होने की आधिकारिक घोषणा राजस्थान के मुख्यमंत्री, अशोक गहलोत के ऑफिशियल आईडी पर की गई थी. पोस्ट में लिखा गया है, "मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य में मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों पर महिला सशक्तिकरण और खेल पर आधारित फिल्म 'सांड की आंख' की स्क्रीनिंग से एसजीएसटी को छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है."
Chief Minister Shri Ashok Gehlot has approved the proposal to exempt SGST from the screening of the film 'Sand Ki Aankh' based on women empowerment and sports on multiplexes and theaters in the state. pic.twitter.com/eC0epNlC7N
— CMO Rajasthan (@RajCMO) October 10, 2019
चंद्रो तोमर ने सीएम को धन्यवाद दिया और पोस्ट किया, "राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का धन्यवाद." वैसे राजस्थान सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है ताकि फिल्म की कहानी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके ऐसे में उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में भी ये फिल्म टैक्स फ्री हो जाए क्योंकि शूटर दादियों की ये साहसी कहानी उत्तर प्रदेश के जौहरी गांव की है.
रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'सांड की आंख', अनुराग कश्यप , निधि परमार, चॉक एंड चीज़ फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म दिवाली पर रिलीज हो रही है.
(Source: Twitter)