आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' का ट्रेलर दो दिन पहले यानि 10 अक्टूबर को रिलीज होने के बाद से ही ऑडियंस के बीच काफी सराहना बटोर रहा हैं. फिल्म के कंटेंट और आयुष्मान के अभिनय को स्क्रीन पर देखने के लिए सभी एक्साइटेड हैं. लेकिन एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 'उजड़ा चमन' के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने फिल्म 'बाला' की रिलीज को लेकर सवाल उठाया हैं. बताते चले कि फिल्म 'बाला' अब अभिषेक की 'उजड़ा चमन' के ठीक एक दिन पहले 7 नवंबर को रिलीज हो रही है जो कि पहले 15 नवंबर को रिलीज होने वाली थी.
अभिषेक ने 'बाला' के प्रोड्यूसर दिनेश विजान द्वारा फिल्म की डेट को 15 से 7 नवंबर करने के फैसले को अनैतिक ठहराया है. अभिषेक ने कहा, 'क्या वे मेरी फिल्म से डर गए हैं जब उनके पास आयुष्मान खुराना जैसे बड़े स्टार हैं? जबकि मुझे लगता है कि उनके पास एक ऊपरी सपोर्ट है, ऐसा लगता है कि वे खुद को स्थिर महसूस कर रहे हैं और इसलिए ऐसी चीजों का सहारा ले रहे हैं'.
अभिषेक की फिल्म 'उजड़ा चमन' मलयालम फिल्म 'ओन्डू मोट्टेया काठ (2017) का आधिकारिक रीमेक है. अभिषेक का दावा है कि उनके प्रोडक्शन हाउस ने अप्रैल में दिनेश को एक सार्वजनिक नोटिस भेजा था जब उन्हें दोनों को कहानियों के बीच समानता का पता चला. अभिषेक ने बताया कि दिनेश ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनकी फिल्म अलग है. अभिषेक ने इस पर लीगल एक्शन लेने की बात भी कही है. सकते हैं. बता दें कि 'बाला' और 'उजड़ा चमन'कर दोनों ही फिल्में गंजे व्यक्ति के जीवन पर आधारित है.
हालांकि 'बाला' के मेकर्स ने कहा है कि उनकी फिल्म कई महीनों से काम कर रही है और उनका प्रोडक्शन अपनी फिल्म की मौलिकता के साथ दृढ़ता से खड़ा है. फिल्म 'बाला' में आयुष्मान के अलावा भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी अभिनय कर रही हैं. हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों के मेकर्स के बीच यह गहमा-गहमी का दौर आगे क्या मोड़ लेता है.
(Source: Mid Day)