By  
on  

3 करोड़ के चेक बाउंस के मामले में रांची की अदालत ने अमीषा पटेल के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी का वारंट

एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ रांची की एक अदालत ने धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. अदालत ने यह फैसला अमीषा के खिलाफ दर्ज 3 करोड़ के चेक बाउंस की शिकायत पर लिया है. वारंट इशू होने के बाद रांची पुलिस अमीषा को गिरफ्तार करने मुम्बई स्थित घर पहुंची है. 

 

रिपोर्ट्स के अनुसार अमीषा और उनके दोस्त कुणाल घूमर ने रांची के फिल्ममेकर अजय कुमार सिंह से एक फिल्म बनाने के लिए 2.5 करोड़ का चेक लिया था. अमीषा ने अजय से कहा था कि फिल्म रिलीज होते ही वो उन्हें पैसे वापस लौटा देंगी लेकिन फिल्म बाद में रिलीज नहीं हुई और जब अजय ने अपने पैसे वापस मांगे तो एक्ट्रेस ने उन्हें तीन करोड़ का चेक दिया था जो बाउंस हो गया था. बाद में अमीषा और कुणाल ने अजय के फोन कॉल्स भी उठाने बंद कर दिए थे. यह जानकारी खुद अजय ने एक प्रेस स्टेटमेंट में दी है. 

अब इसी मामले में रांची की निचली अदालत ने अमीषा और उनके दोस्त के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है. रांची कोर्ट ने वारंट, बार-बार दोनों के कोर्ट में हाजिर नहीं होने के चलते जारी किया था. बताते चले कि इसके अलावा भी अमीषा पर एक इवेंट कंपनी का आरोप है कि एक्ट्रेस ने पैसे ले लिए लेकिन वह उस इवेंट में शामिल नहीं हुईं हैं. 

(Source: PeepingMoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive