14 अक्टूबर की सुबह शाहिद कपूर की अगली फिल्म की कन्फर्मेशन अख़बारों में आ गई. शाहिद तेलगु फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे. फिल्म अगले साल 28 अगस्त को रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए मिस्टर कपूर मोटी फीस ले रहे हैं. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ़ इण्डिया की खबर के अनुसार जर्सी के हिंदी रीमेक के लिए मेकर्स शाहिद कपूर को 35 करोड़ फीस दे रहे हैं. फिल्म से जुड़े करीबी ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया कि 35 करोड़ फीस के अलावा शाहिद कपूर फिल्म के प्रॉफिट शेयर का 30 प्रतिशत भी लेंगे.
फिल्म के हिंदी रीमेक को गौतम तिन्ननौरी द्वारा निर्देशित किया जाएगा, उन्होंने तेलगु फिल्म को भी डायरेक्ट किया है जिसमें नानी की मुख्य भूमिका थी. गौतम कहते हैं, 'मैं वास्तव में अपनी फिल्म 'जर्सी' को हिंदी में रीमेक करने और इसे नेशनल ऑडिएंस के पास ले जाने के लिए उत्सुक हूं और शाहिद कपूर से बेहतर और कोई नहीं है, जो ऑरिजिनल फिल्म का जादू हिंदी ऑडिएंस के लिए परदे पर लेकर आए.
बता दें, शाहिद को ऑरिजिनल फिल्म काफी पसंद आई है. वे हिंदी रीमके में अपने अंदाज में परफॉर्म करेंगे. इससे पहले शाहिद कपूर हिन्दी में जर्सी का निर्माण अल्लू अरविंद, अमन गिल, दिल राजू द्वारा किया जा रहा है. ये फिल्म 28 अगस्त, 2020 को दुनिया भर में रिलीज़ होगी.