By  
on  

क्या आप जानते हैं नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली 74 वर्षीय सुरेखा सिकरी ने तीन बार दिया था 'बधाई हो' के लिए ऑडिशन? पढ़िए पूरी खबर

निर्देशक अमित रविन्द्रनाथ शर्मा की 'बधाई हो' न केवल 2018 की सबसे सराहनीय फिल्म थी, बल्कि यह बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही. फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, सुरेखा सिकरी और गजराज राव ने अभिनय किया था.

बेहतरीन एक्टर्स की एक टीम के बावजूद सुरेखा सीकरी ने अपने अभिनय की एक अलग ही मिसाल दी है. एक बूढ़ी दादी की भूमिका में उन्हें बहुत पसंद किया गया था और उन्हें काफी सराहना मिली थी. वह दृश्य जहां वह अपने बेटे (गजराज राव) और बहू (नीना गुप्ता) को उम्र के इस पड़ाव पर बच्चे करने के लिए मना करती है वो सीन वाकई बेहतरीन था.

बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि अमित शर्मा ने लंबे ऑडिशन की प्रक्रिया के बाद सुरेखा सीकरी को इस किरदार के लिए चुना था. उन्होंने 13 अक्टूबर को मुंबई में MAMI फिल्म फेस्टिवल में एक चैट के दौरान इसका खुलासा किया. "मैंने बधाई हो की भूमिका के लिए सुरेखा सीकरी जी का ऑडिशन लिया. मैंने उनसे कहा कि यह एक ऐसी भूमिका है जिसे मैं एक विशेष तरीके से देख रहा हूं और मैं इसके लिए आपका ऑडिशन लेना चाहता हूं. और उन्होंने खुशी-खुशी मुझे ऑडिशन दिया भी और एक बार नहीं, बल्कि तीन बार, " अमित ने कहा.

अमित ने फिल्म निर्माता के रूप में उनके लिए ऑडिशन के महत्व पर जोर दिया था और आगे कहा "ऑडिशन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आपको यह समझने में मदद मिलती है कि वह अभिनेता अभिनय कर सकता है या नहीं. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. कभी-कभी क्या होता है जो तस्वीरें आती हैं मैं उन पर विश्वास नहीं करता. यह मेरी व्यक्तिगत राय है क्योंकि तस्वीरें आमतौर पर फोटोशॉप्ड होती हैं."

74 वर्षीय अभिनेत्री सुरेखा 1970 के दशक से फिल्मों और टेलीविजन में काम कर रही हैं. सुरेखा ने इस भूमिका के लिए इस अगस्त में अपनी ज़िन्दगी का तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था.

 

(Source: MAMI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive