फिल्मों से राजनीति का सफर तय करनेवाली हेमा मालिनी आज 71 साल की हो गई है. हेमा उन सदाबहार अभिनेत्रियों में से हैं, जिनकी ख़ूबसूरती और अभिनय के आज भी लोग कायल है. उनके जन्मदिन पर जानते हैं, उनके निजी जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
1961 में हेमा ने तेलगु फिल्म 'पांडव वनवासन' में नर्तकी के किरदार से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी लेकिन 1968 में आई फिल्म 'सपनों का सौदागर' उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी. फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में राज कपूर थे. उस दौरान राज कपूर ने कहा था कि हेमा एक दिन फिल्म जगत का बहुत बड़ा सितारा बनेंगी.
इसके बाद 1970 में आई 'जॉनी मेरा नाम' में उन्होंने काम किया, जो एक सुपरहिट फिल्म बनीं. हेमा ने 1972 में आई फिल्म 'सीता और गीता' में डबल रोल निभाया था. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मिला था.