बॉलीवुड एक्टर अली फजल ने कल अपना 33 वां जन्मदिन मनाया. अपने इस खास दिन के सेलिब्रेशन से एक्टर ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमे उनके साथ हम वंडर वुमन गैल गैडोट को देख सकते हैं. बता दें कि एक्टर गैल के साथ केनेथ ब्रानघ की अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इन दोनों स्टार्स के अलावा तस्वीर में हम एनेट कैरोल बेनिंग को भी देख सकते हैं.
तस्वीर शेयर करते हुए अली ने कैप्शन में लिखा है, "और जन्मदिन एक मधुर और बहुत सह आकस्मिक प्लान के साथ खत्म हुआ, जिसे मैंने इस प्यारी जगह में अद्भुत को-स्टार #annettebening @gal_gadot के साथ मनाया. वीडियो के लिए धन्यवाद गैल, मैंने सचमुच फ्रेम में लाइट मुझा दिया है..." तस्वीरो में आप अली के खुश दोस्तों को भी देख सकते हैं.
पिछले महीने, एक्टर ने इस खबर की पुष्टि की थी कि वह फिल्म 'डेथ ऑन द नील' में गैल गैडोट के साथ एक्ट करेंगे. इसके अलावा एक्टर को पिछली बार संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' में देखा गया था.
(Source: Instagram)