By  
on  

'वंडर वुमन' गैल गैडोट के साथ अली फजल ने मनाया अपना 33वां जन्मदिन, शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड एक्टर अली फजल ने कल अपना 33 वां जन्मदिन मनाया. अपने इस खास दिन के सेलिब्रेशन से एक्टर ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमे उनके साथ हम वंडर वुमन गैल गैडोट को देख सकते हैं. बता दें कि एक्टर गैल के साथ केनेथ ब्रानघ की अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इन दोनों  स्टार्स के अलावा तस्वीर में हम एनेट कैरोल बेनिंग को भी देख सकते हैं.

तस्वीर शेयर करते हुए अली ने कैप्शन में लिखा है, "और जन्मदिन एक मधुर और बहुत सह आकस्मिक प्लान के साथ खत्म हुआ, जिसे मैंने इस प्यारी जगह में अद्भुत को-स्टार #annettebening @gal_gadot के साथ मनाया. वीडियो के लिए धन्यवाद गैल, मैंने सचमुच फ्रेम में लाइट मुझा दिया है..." तस्वीरो में आप अली के खुश दोस्तों को भी देख सकते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

And the Birthday ended on a sweet and very co incidental plan manifested at this cute little place with some of my wonderful co actors #annettebening @gal_gadot . Thanks for that video Gal, i literally blew the light out of that frame. Also with me was maah dear friend aditya desai and sonali cozied up in a booth near the fire. i wana thank alll my friends and fans from across the globe who poured in with the wishes. I wish everyone wisdom in these dark times - words are often thrown about like shredded paper and so i ask of you to stop and ponder on the ones you use in lets say one day. They can change the world . I kid you not. My two bits. HAVE A GREAT OCTOBER . (I mean i’ll stil post its just.. sounded like a nice end so oct isnt over ) bye.

A post shared by ali fazal (@alifazal9) on

पिछले महीने, एक्टर ने इस खबर की पुष्टि की थी कि वह फिल्म 'डेथ ऑन द नील' में गैल गैडोट के साथ एक्ट करेंगे. इसके अलावा एक्टर को पिछली बार संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' में देखा गया था.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive