By  
on  

'गली बॉय' ने एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स में जीता बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने के बाद, कई अवॉर्ड अपने नाम किये हैं. इतना ही नहीं फिल्म इस साल ऑस्कर में भारत की ओर से ऑफिसियल रूप से एंटर भी हुई है. ऐसे  में फिल्म की उपलब्धि में एक और चीज जुड़ती हुई नजर आ रही है. बता दें कि फिल्म ने एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स के रीजनल फाइनल्स में भारत की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है. 

'गली बॉय' का सह-निर्माण करने वाले फरहान अख्तर ने अपने ट्विटर हैंडल से इस खबर की घोषणा करते हुए अपनी खुशी जाहिर कर बहन जोया अख्तर को अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

आपको बता दें कि एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स रचनात्मक उत्कृष्टता के लिए एशिया पैसिफिक का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड है.

बात करें फिल्म की तो इसमें रणवीर ने मुराद की भूमिका भूमिका निभाई है, जो मुंबई के धारावी में रहता है. एमसी शेर के रूप में सिद्धांत चतुर्वेदी ने मुराद को फिल्म में एक रैपर के रूप में आगे बढ़ने में मदद की है. 'गली बॉय' में मुंबई की सड़कों से उभरते रैप कल्चर को दिखाया गया है. फिल्म में आलिया भट्ट ने फिल्म में रणवीर के लव इंटरेस्ट की भूमिका निभाई है. 'गली बॉय' भारतीय रैपर्स, डिवाइन और नैजी के जीवन से प्रेरित है.

(Source: Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive