सुपरस्टार सैफ अली खान की फिल्म ‘लाल कप्तान’ आज 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. जिसको लेकर ऑडियंस बेहद उत्साहित भी हैं. इस फिल्म के अलावा सैफ आगामी लाइन-अप में वेब सीरीज 'तांडव' सहित कई सारे सारे शानदार प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. लेकिन एक न्यूज पोर्टल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार सैफ अपने प्रोजेक्ट्स की लिस्ट में एक और नाम जोड़ सकते हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सैफ नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर विनोद कापड़ी के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर बातचीत कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक विनोद के इस प्रोजेक्ट की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जहां एक सैनिक जंगल में अपनी रेजिमेंट से अलग हो गया था. फिल्म इस बात का अहसास है कि नायक जंगल में अपने तरीके से कैसे नेविगेट करता है और किसी न किसी तरह से बच जाता है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि सैफ ने कहानी के प्लॉट पॉइंट्स को ध्यान से सुना और इस प्रोजेक्ट को लेकर अपना इंट्रेस्ट भी दिखाया है. हालांकि उन्होंने अभी तक इसके लिए डेट्स फाइनल नहीं की हैं.
वही सैफ की फिल्म ‘लाल कप्तान’ की बात करे तो यह फिल्म नवदीप सिंह के डायरेक्शन में बनी है. फिल्म में सैफ नागा साधु का किरदार निभा रहे हैं. खुद सैफ के लिए ये भी रोल काफी चैलेंजिंग है, क्योंकि ऐसा कोई रोल उन्होंने पहले नहीं निभाया है. इसके अलावा सैफ, 'जवानी जानेमन' और अजय देवगन स्टारर 'तानाजी' में भी नजर आएंगे.
(Source: Mid Day)