By  
on  

सलमान के बॉडीगार्ड शेरा बने शिवसैनिक, महाराष्ट्र चुनाव 2019 से पहले पार्टी में हुए शामिल

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) के लिए प्रचार का आज यानी शनिवार को अंतिम दिन है. प्रचार के आखिरी लम्हों में राजनीतिक पार्टियों ने वोटरों को अपने पाले में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड शेरा (Bodyguard Shera) शिवसेना में शामिल हो गए.

शुक्रवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा शिवसेना में शामिल हुए. शिवसेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं.

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शेरा के कंधे पर भगवा गमछा है. साथ ही उनके हाथों में तलवार भी है. शिवसेना ने उनकी कई तस्वीरें साझा की हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. शेरा को पिछले करीब 22 वर्षों से सलमान खान का सबसे भरोसेमंद अंगरक्षक माना जाता है. शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है. 21 अक्टूबर को वोटिंग, 24 को काउंटिंग

बता दें कि महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. इसी दिन हरियाणा के भी 90 सीटों के लिए विधानसभा का चुनाव होना है. इसके तीन दिन बाद यानी 24 अक्टूबर को दोनों राज्यों के चुनाव नतीजे आएंगे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive