साल 2019 फिल्मों के मामले में अब तक काफी अच्छा रहा है. इस साल यश राज फिल्म्स की फिल्म 'वॉर' ने अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से फ़िल्मी बिजनेस को भी नया माइलस्टोन दिया है. अपने रिलीज के पहले दिन ही 50 करोड़ से अधिक की कमाई अपने नाम करने वाली फिल्म 'वॉर' अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम दूर है. रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने अपने तीसरे शनिवार 4.35 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म के कलेक्शन में और इजाफा करते हुए फिल्म की कुल कमाई को 295.75 करोड़ रुपये तक पंहुचा दिया है. इस तरह से फिल्म बस 5 करोड़ दूर है 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए.
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी ट्वीट की है. जिसके मुताबिक, फिल्म ने हिंदी, तमिल और तेलुगू तीनो भाषाओं को मिलाकर 295.75 करोड़ की कमाई अपने नाम की है. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'वॉर' में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है, वहीं उनके डांस के भी दर्शक दीवाने हो गए हैं. फिल्म में वाणी कपूर का सेक्सी अंदाज भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि फिल्मी पर्दे पर बॉलीवुड के दो एक्शन हीरो रितिक टाइगर पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.लेकिन, इस फिल्म के चाहने वालों के लिए एक और इंट्रेस्टिंग खबर सामने आ रही है... हो सकता है कि 'वॉर' हॉलीवुड एक्शन ड्रामा फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' की तरह एक बेहतरीन सीरीज बने!
#War economics...
Actors were signed two years ago at then prevalent rates.
CoP [₹ 150 cr] includes all fees/remuneration.
Hrithik has a backend deal. He's a partner in profits.
#War will be a franchise like #MissionImpossible series, with Hrithik staying constant.— taran adarsh (@taran_adarsh) October 21, 2019
जी हां, तरण आदर्श ने अपने सोशल अकाउंट ट्विटर पर यह उम्मीद जाहिर की है कि 'वॉर' को लेकर सीरीज तैयार होगी जिसमें अंत तक रितिक का चेहरा लोगों को दिखाई देता रहेगा. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की आने वाली सीरीज में फिल्म के लीड एक्टर रहे टाइगर श्रॉफ नहीं होंगे बल्कि इनकी जगह रितिक के ऑपोजिट नए कलाकार को कास्ट किया जाएगा. वैसे इस बात की अब तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है मगर, तरण का ट्वीट तो इसी की तरफ ईशारा करता है.
(Source: twitter)