रिलीज के पहले दिन ही 50 करोड़ से अधिक की कमाई अपने नाम करने वाली फिल्म 'वॉर' अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने अपने तीसरे हफ्ते में यानी 19 वें दिन यह कारनामा कर दिखाया है. अपनी इस उपलब्धि के साथ फिल्म सलमान खान की 'सुल्तान' (300.45 करोड़ रुपये) और 'टाइगर जिंदा है' (339.16 करोड़ रुपये) के बाद यश राज बैनर की तीसरी 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गयी है. अपने तीसरे रविवार को 5.60 करोड़ रुपये की कमाई के साथ, फिल्म का कुल 301.75 करोड़ रुपये की कुल कमाई अपने नाम कर ली है.
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोमवार के दिन ट्वीट कर फिल्म के तीसरे हफ्ते यानी शुक्र 2.80 करोड़, शनि 4.35 करोड़, रवि 5.60 करोड़ की कमाई की जानकारी दी. हिंदी, तमिल और तेलुगू तीनो भाषाओं को मिलाकर फिल्म ने 301.75 करोड़ की कमाई अपने नाम की है.
#War is 300 Not Out... #YRF’s third film to cross ₹ 300 cr, after #Sultan [2016] and #TigerZindaHai [2017]... [#Hindi; Week 3] Fri 2.80 cr, Sat 4.35 cr, Sun 5.60 cr. Total: ₹ 287.90 cr. Including #Tamil + #Telugu: ₹ 301.75 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 21, 2019
300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली 'वॉर' नौवीं फिल्म बन गयी है. इससे पहले 'पीके' (2014), 'बजरंगी भाईजान' (2015), 'सुल्तान' (2016), 'दंगल' (2016), 'बाहुबली 2' (2017), 'टाइगर जिंदा है' (2017), 'पद्मावत' (2018) और 'संजू' (2018) इस क्लब में शामिल हो चुकी है.
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'वॉर' में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है, वहीं उनके डांस के भी दर्शक दीवाने हो गए हैं. फिल्म में वाणी कपूर का सेक्सी अंदाज भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि फिल्मी पर्दे पर बॉलीवुड के दो एक्शन हीरो रितिक टाइगर पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.
(Source: Twitter)