By  
on  

प्रधानमंत्री मोदी की पहल 'भारत की लक्ष्मी' की ध्वजवाहक बनीं दीपिका पादुकोण

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने फैंस के बीच न केवल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. बल्कि उनके फैंस उन्हें इसलिए भी बेहद पसंद करते है क्योंकि एक्ट्रेस सोशल मुद्दों पर भी हमेशा खुलकर बातें करती हैं और समाज में चलाई जा रही अच्छी पहल को भी दीपिका सपोर्ट करती है. दीपिका हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान 'भारत की लक्ष्मी' से जुड़े एक वीडियो का हिस्सा भी बनी है और उसे आगे बढ़ाने के लिए सबको प्रेरित कर रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस के साथ स्पोर्ट स्टार पीवी सिंधू भी नजर आई हैं.

विडियो में दीपिका और पीवी सिंधु महान समाज सेविका सिंधुताई सप्काल के बारे में बताती नजर आ रही हैं. विडियो में दोनों बता रही हैं कि कैसे एक लक्ष्मी अपने घर में समृद्धि और सुख लाती है और इन सब के लिए कितना कठिन संघर्ष करती हैं. वीडियो में दोनों ने बताया कि सिंधु ताई जैसी देश की बेटियां पूरे भारत का नाम रोशन करती हैं. यह दीवाली ऐसी ही भारत की लक्ष्मियों के नाम करें. 

इस वीडियो के अंत में पीएम मोदी ने भी सिंधुताई जैसी बेटियों के असाधारण कहानियां को सोशल मीडिया में भारत की लक्ष्मी हैशटैग (#BharatKiLaxmi) के साथ शेयर करने का आग्रह लोगो से किया है. वीडियो से जुड़ी खास बात यह है कि पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है और इसमें पीवी सिंधू और दीपिका को टैग किया  है. 

दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करे तो उन्हें अगली बार मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में देखा जाएगा जो कि एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. इसके अलावा वह रणवीर सिंह स्टारर '83' में भी अभिनय कर रही हैं. 

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive