By  
on  

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर 'सांड की आंख' उत्तर प्रदेश में हुई टैक्स फ्री

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सांड की आंख' को राजस्थान में टैक्स फ्री घोषित करने के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री घोषित कर दी गयी है. बता दें कि फिल्म की कहानी भारत की सबसे ज्यादा उम्र वाली  शार्पशूटर चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है.

रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'सांड की आंख', अनुराग कश्यप , निधि परमार, चॉक एंड चीज़ फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

तापसी और भूमी फिल्म में उत्तर प्रदेश के एक गांव की शूटर दादी चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर का किरदार निभा रही हैं. उत्तर प्रदेश के जौहरी गांव की चंद्रो और प्रकाशी ने 50 साल की उम्र के बाद निशाना लगाना शुरू किया था. लेकिन इसकी शुरुआत उन्होंने अपनी बेटियों को प्रेरित करने के लिए किया था. लेकिन एक दिन ये दादियां प्रेफशनल शूटर बन जाती है. पॉवर-पैक्ड सीन्स के साथ तैयार हुई यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है.

(Source:IANS)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive