अभिनेता शाहिद कपूर हाल ही में एक्ट्रेस और चैट शो होस्ट नेहा धूपिया के 'नो फिल्टर नेहा' सीजन 4 का हिस्सा बने थे. शाहिद ने इस शो को काफी इंट्रेस्टिंग बनाया और यहां अपने भाई ईशान खट्टर और उनकी सह-कलाकार रह चुकी जान्हवी कपूर के बारे में बात की.
जब से फिल्म 'धड़क' रिलीज हुई है तब से ईशान और जान्हवी को लिंक-अप किया जा रहा है. करण जौहर ने भी इस बारे में मजाक उड़ाया था जब जान्हवी उनके सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' के मंच पर आई थी. और अब ईशान और जान्हवी के लिए शाहिद ने एक स्पेशल सलाह दी है. नेहा ने जब उनसे अपने भाई ईशान और जान्हवी को रिलेशनशिप एडवाइस देने के बारे में पुछा तो उन्होंने जवाब दिया, "वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करना सीखें."
जान्हवी और ईशान को हाल ही में 'धड़क' की रिलीज के बाद तकरीबन एक साल बाद एक साथ देखा गया था. जान्हवी और ईशान शाहिद के घर मिले थे. जान्हवी ने सभी के लिए वेजिटेबल बिरयानी भी बनाई थी. मीरा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बिरयानी की तस्वीर भी साझा की थी और लिखा था, "कृपया जान्हवी कपूर की लाल चावल की वेजिटेबल बिरयानी की सराहना करें!"
जब भाइयों - शाहिद और ईशान ने करण जौहर के चैट शो में उपस्थिति दर्ज कराई थी, तो शाहिद ने ईशान और जान्हवी को लेकर मजाक के तौर पर कहा था "ईषना सारे टाइम जान्हवी के आसपास दिखाई देता है!
ईशान और जान्हवी की आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो जान्हवी का कैलेंडर 'गुंजन सक्सेना - द कारगिल गर्ल' और 'रूही अफजा' जैसी फिल्मों के शूट से भरा हुआ है. वहीं, ईशान 'खाली पीली' नामक एक फिल्म में दिखाई देंगे, जो एक कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे होंगी. इस साल अगस्त में इस फिल्म का पहला लुक ऑनलाइन साझा किया गया था. इसके अलावा ईशान मीरा नायर की फिल्म 'अ सूटेबल बॉय' में भी दिखाई देंगे जिसमें उनके साथ अभिनेत्री तब्बू भी होंगी.