एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अभिनय के साथ-साथ फिल्म मेकिंग में भी लगातार आगे बढ़ रही हैं. वह मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' और 'कबीर खान की '83' को प्रोड्यूस कर रही हैं. अब मुंबई मिरर की ताजा रिपोर्ट की माने तो दीपिका ने 'महाभारत' के लिए प्रोड्यूसर मधु मंटेना के साथ हाथ मिलाया है. वह इस फिल्म को को- प्रोड्यूस कर रही हैं. फिल्म को दो भागों में बनाए जाने की प्लानिंग है. जिसका पहला पार्ट साल 2021 की दीवाली पर रिलीज हो सकती है और इसमें दिलचस्प यह है कि दीपिका इसमें द्रौपदी के किरदार में नजर आ सकती हैं.
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में दीपिका ने इस विषय पर कहा कि द्रौपदी की भूमिका बिल्कुल रोमांचित और सम्मानित हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे वास्तव में लगता है कि यह एक लाइफ टाइम किरदार है'.
इस विषय पर मधु ने कहा, 'दीपिका आज केवल सबसे बड़ी एक्ट्रेस ही नहीं हैं. बल्कि वह इस कहानी को उम्दा ढंग से प्रस्तुत करने के लिए पूरी तरह योग्य हैं. अगर ऐसा नहीं होता तो हम इस तरह की महत्वाकांक्षा के आधार पर यह फिल्म भी नहीं बनाते'. दीपिका और मधु दोनों का ही मानना है कि फिल्म को द्रौपदी के एंगल से प्रस्तुत करना ना केवल दिलचस्प होगा, बल्कि बहुत महत्वपूर्ण भी होगा. रिपोर्ट्स की माने तो ऑडियंस जल्द ही दीपिका को एक नए अवतार में देखेंगे.
दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करे तो उन्हें अगली बार मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में देखा जाएगा जो कि एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. इसके अलावा वह रणवीर सिंह स्टारर '83' में भी अभिनय कर रही हैं.
(Source: Mumbai Mirror)