बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने जाने माने अमेरिकन टीवी शो होस्ट डेविड लेटरमैन के शो 'My Next Guest Needs No Introduction' के अगले एपिसोड में शिरकत कर खूब सारी बाते बताई हैं. ऐसे में शाहरुख ने अपने अंदर एक एक्टर बनने की भावना के आने के पल के बारे में बताने से लेकर, हिंदी ना आने तक की बात तक से पर्दा उठाया है.
शाहरुख खान ने अपनी पढाई आयरिश ब्रोडर मिशनरी स्कूल से की है, जिसकी वजह से उन्हें हिंदी नहीं आती थी. इसका मतलब आप समझ गए होंगे की एक्टर ने आगे चलकर हिंदी सीखी है. वहीं, एक्टिंग की तरफ अपने झुकाव का श्रेय शाहरुख अपनी मां को देते हैं. एक्टर ने शो पर बताया कि उनकी मां ने उन्हें एक बार कहा था कि अगर वह एग्जाम में अच्छा मार्क्स लाते हैं तो वह उन्हें फिल्म दिखाने ले जाएंगी.
शाहरुख जो की एक्टिंग से पहले इंजीनियर और फिर पत्रकार बनने की ख्वाहिश की थी, उन्होंने शो पर आगे बात करते हुए कहा, "मुझे एहसास हुआ कि मैं एक इंजीनियर नहीं हो सकता, इसलिए मैं एक एक्टर बन गया." उन्होंने समझाया कि उन्होंने पहले इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया और फिर मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स क्योंकि बाद में वह क्योंकि वह पत्रकार बनना चाहते थे.
(Source: Netflix)