By  
on  

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर 'सांड की आंख' दिल्ली में हुई टैक्स फ्री

अपनी रिलीज से पहले ही उत्तर प्रदेश और राजस्थान में टैक्स फ्री होने के बाद 'सांड की आंख' अब दिल्ली में भी टैक्स फ्री हो गया है. तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म की कहानी दुनिया की सबसे ज्यादा उम्र वाली शार्पशूटर - चंद्रो और प्रकाश तोमर की असल जीवन पर आधारित है.

'सांड की आंख' आज 25 अक्टूबर को सभी जगहों पर रिलीज हो गयी है. फिल्म को बॉलीवुड सेलेब्स और आलोचकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है. ऐसे में फिल्म के साथ एक बार अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली तापसी ने इस खबर की घोषणा अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दी है. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को धन्यवाद देते हुए, एक्ट्रेस ने देखें अपने ट्वीट में क्या लिखा है.

बात करें फिल्म की तो तापसी और भूमी फिल्म में उत्तर प्रदेश के एक गांव की शूटर दादी चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर का किरदार निभा रही हैं. उत्तर प्रदेश के जौहरी गांव की चंद्रो और प्रकाशी ने 50 साल की उम्र के बाद निशाना लगाना शुरू किया था. लेकिन इसकी शुरुआत उन्होंने अपनी बेटियों को प्रेरित करने के लिए किया था. लेकिन एक दिन ये दादियां प्रेफशनल शूटर बन जाती है. पॉवर-पैक्ड सीन्स के साथ तैयार हुई यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive