By  
on  

Birthday: परफेक्ट एक्ट्रेस ही नहीं एक परफेक्ट मां भी हैं रवीना टंडन, जानिये इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

26 अक्तूबर को 1974 को मुंबई में ही जन्मीं रवीना इस साल अपना 45 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास दिन पर हम आपको अपनी इस स्पेशल रिपोर्ट के जरिये रवीना टंडन से जुड़ी कुछ सुनी-अनसुनी बातें बताएंगे. आप जानते नहीं होंगे कि रवीना का नामकरण उनके पिता रवि और मां वीना के नाम पर किया गया. रवि और वीणा को मिलाकर उनका नाम रवीना रखा गया. जबकि उनका निकनेम 'मुनमुन' है जो उनके मामा और अपने दौर के अभिनेता मैकमोहन ने दिया था.

उन्होंने जुहू के जमनाबाई नरसी स्कूल से स्कूलिंग की और फिर मीठीबाई कॉलेज, विले पार्ले से पढ़ाई की. इसके बाद रवीना ने काॅलेज में एडमीशन लिया जहां उन्होंने पहला और दूसरा साल तो कंप्लीट कर लिया. मगर ग्रेजुएशन पूरा करने से पहले उन्होंने काॅलेज छोड़ दिया और अपने फिल्मी करियर को आगे बढाने पर फोकस किया. रवीना ने सबसे पहले जेनेसिस पीआर में इंटर्नशिप की. जहां उन्होंने विज्ञापन जगत के फेमस नाम प्रहलाद कक्कड़ के साथ काम किया. जहां उन्हें फोटोग्राॅफर-डायरेक्टर शांतनु शौरी का प्रस्ताव स्वीकार किया और यहीं से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई.  

रवीना टंडन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत दबंग सलमान खान के साथ की थी. उनकी पहली फिल्म थी 'पत्थर के फूल'. साल 1991 में आई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. लेकिन, फिल्म के गानों की वजह से रवीना को सब पहचानने लगे!  साल 2017 में 'मातृ' और 'शब' जैसी फिल्मो में नज़र आने वाली रवीना नब्बे के दशक में टॉप की अभिनेत्रियों में शामिल रही हैं. ''पत्थर के फूल' के बाद 'मोहरा', 'दिलवाले', 'लाडला', 'इम्तिहान', 'अंदाज़ अपना-अपना' जैसी फिल्मो से रवीना ने सबका दिल जीत लिया था. 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'जिद्दी', 'सत्ता', 'अक्स' जैसी फिल्मो के लिए भी उन्हें याद किया जाता है.

रवीना टंडन शादी से पहले ही मां बन गईं थी. रवीना 21 साल की थीं जब उन्होंने पूजा और छाया को गोद लिया था. यह दोनों लड़कियां एक्ट्रेस के एक दूर के चचेरे भाई के बच्चे हैं. उनके परिवार की स्थिति अच्छी नहीं थी. ऐसे में रवीना ने दोनों बच्चियों के परवरिश की जिम्मेदारी ली. रवीना ने मिडडे से बातचीत में एक बार कहा था, दोनों मेरे जीवन का एक हिस्सा रहे हैं. मैंने उनसे कभी कुछ नहीं छिपाया है. जब रवीना टंडन अपनी बेटियों को घर ले आईं, तब पूजा, जो इस समय एक इवेंट मैनेजर हैं उनकी उम्र केवल 11 बरस थी. जबकि छाया जो अब एयर होस्टेस हैं वो आठ साल की थीं. गर्ल्स एडाॅप्शन को लेकर एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि समाज में उनके कद के बावजूद, उनका अक्सर उपहास उड़ाया जाता था.  

बता दें कि रवीना ने बॉलीवुड ही नहीं टॉलीवुड यानी दक्षिण भारतीय फिल्मो में भी काम किया है. उन्होंने साउथ के स्टार नागार्जुन के साथ 'अग्निसाक्षी' जैसी फिल्म की. इसके अलावा भी रवीना टंडन कई तेलुगु फिल्मो में नज़र आ चुकी हैं!  रवीना ने साल 2004 में फिल्म वितरक अनिल थडानी से शादी की. गौरतलब है कि रवीना ने शादी से पहले ही दो बेटियों को गोद भी लिया था. अब उन्होंने उन दोनों बेटियों की शादी भी कर दी है. अनिल से भी रवीना को दो बच्चे हैं!  

रवीना ने हाल ही में पीपिंगमून के साथ खास बातचीत की और इनकी टीम के साथ अपना जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो आप यहां देख सकते हैं-

(Source:peepingmoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive