एक्टर राजकुमार राव दिवाली के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे खास कैंपेन 'इंडिया वाली दिवाली' के स्टार फेस बन गए हैं. राजकुमार ने कैंपेन से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने दिवाली पर सिर्फ अपने घर पर रोशनी और मिठास न लाकर जरूरतमंदों के लिए भी कुछ करने का संदेश दिया है.
विडियो में राजकुमार ने लोगों से सिर्फ अपने परिवारजनों के साथ दिवाली मनाने के साथ-साथ जश्न में उन लोगों को भी शामिल करने का आग्रह किया है. जो इन सब से वंचित रहते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने भी इस पहल के माध्यम से देश के नागरिकों को किसी ऐसे व्यक्ति को कुछ उपहार देने के लिए प्रोत्साहित किया जो कि इस उत्सव में वो उपहार लेने में सक्षम नहीं हैं. इस कैंपेन के संदेश के अनुसार लोग जरूरतमंदों को कपड़े, खिलौने, खाना आदि पहुंचाकर उनके चेहरों पर मुस्कुराहट लाएं और वास्तविक अंदाज में दिवाली मनाए. बताते चले कि इस वीडियो में रागिनी खन्ना और अनंग देसाई जैसे टीवी भी नजर आ रहे हैं.
राजकुमार के वर्कफ्रंट की बात करे तो उनकी फिल्म 'मेड इन चाइना' क्ल 25 अक्टूबर को रिलीज हुई है. जिसे दर्शक बेहद पसंद भी कर रहे हैं. हालांकि राजकुमार की 'मेड इन चाइना' के साथ दिवाली रिलीज के तौर पर अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर 'हाउसफुल 4' और तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की 'सांड की आंख' जैसी फिल्में भी रिलीज हुई हैं.
(Source: Instagram)