स्टार्स की दिवाली हमेशा चर्चा का विषय होती है. बॉलीवुड से जुड़ा हर फैन इनकी दिवाली की तस्वीरें देखना चाहता है, जो ये अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हैं. शाहरुख़ ने भी एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की, जिसमें वो छोटा बेटा अबराम और पत्नी गौरी खान माथे पर तिलक लगाए नजर आ रहे हैं. शाहरुख ने फोटो के साथ लोगों को हैप्पी दिवाली विश किया और सबकी जिंदगी में रोशनी और खुशी की दुआ की थी. लेकिन शाहरुख की इस तस्वीर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों को रास नहीं आई और उन्होंने अभिनेता को ट्रोल करना शुरू कर दिया. अभिनेत्री शबाना आजमी एसआरके के सपोर्ट में आई और ट्रोलर्स को जवाब दिया.
शाहरुख स्टारर 'रा.वन' की रिलीज के 8 साल होने पर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने कहा- 'यह कई मायनों में 'life changing' थी'
शबाना ने ट्वीट करके लिखा है- ‘यह पढ़कर बहुत झटका लगा है कि शाहरुख की दिवाली की शुभकामनाओं को कट्टर इस्लामिक लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है और तिलक लगाने के लिए उन्हें 'झूठा मुस्लिम' बताया गया. इस्लाम इतना कमजोर नहीं है कि एक खूबसूरत भारतीय रिवाज से इसे खतरा होने लगे. भारत की खूबसूरती यहां की गंगाजमुनी तहजीब में है.’