By  
on  

जब रियल लाइफ में टकले हुए थे आयुष्मान खुराना, शेयर की अपने बचपन की इनसिक्योरिटी भी

आयुष्मान खुराना जल्द ही फिल्म 'बाला' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में आयुष्मान एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो झड़ते बालो से परेशान है. इस तरह के अलग सब्जेक्ट इस फिल्म को दर्शकों के बीच में काफी मशहूर कर रहा है और हर कोई यह फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित भी हैं. ऐसे में हाल ही में आयुष्मान ने हमें यह बताया है कि वो खुद इस फिल्म में प्रोस्थेटिक मेकअप ना करते हुए टकला होना चाहते थे. लेकिन, उनके डायरेक्टर अमर कौशिक का कहना था कि फिल्म में अलग-अलग तरह के सिचुएशन हैं जिसके लिए उनके सर पर बाल होना जरूरी है. 

आयुष्मान ने यह भी बताया कि सालों पहले जब वह थिएटर करते थे तब उन्होंने एक बार अपना सर मुंडवाया था. इस बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा कि मैं एक प्ले का हिस्सा था और उसके मेकर्स चाहते थे कि मेरे साथ उस प्ले में मेरे साथ काम करने वाले और 12 लड़के भी अपना सर मुंडवाऐं और हम सब ने सर मुंडवा भी दिए थे. मैं जहां से बिलॉन्ग करता हूं वहां सर मुंडवाना अशुभ माना जाता है इसलिए मैं घर जाने से डर रहा था. मुझे याद है कि मैं घर पहुंच कर अपने सर पर हेलमेट लगाए अपने कमरे की ओर बढ़ रहा था और पापा मुझे देख कर कह रहे थे कि अरे हेलमेट पहन कर क्यों जा रहा है. मैंने हेलमेट उतारा तो मुझे गंजा देखकर उन्होंने मुझे बहुत डांटा." आयुष्मान ने बताया कि जब 'बाला' में इस तरह का किरदार करने का मौका मिला तो उन्हें यह बात बहुत याद आई.

आयुष्मान ने अपनी पर्सनल इनसिक्योरिटी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि जब वह स्कूल और कॉलेज में हुआ करते थे तो काफी पतले हुआ करते थे, इस वजह से उन्हें बड़ा अजीब लगता था. आयुष्मान कहते हैं कि मैं आज भी काफी पतला हूं लेकिन अब मुझ में इनसिक्योरिटी नहीं है. पहले मुझे लगता था कि मैं औरों के मुकाबले काफी दुबला हूं.

चौंकाने वाली बात यह है कि इसी तरह की इनसिक्योरिटी इस फिल्म में उनकी को-स्टार यामी गौतम को भी रही है. यामी ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा कि वह जिस स्कूल में थी तो उनका फ्रेंड सर्कल पंजाबी लड़कियों से भरा हुआ था और उनके मुकाबले सभी लड़कियां हेल्दी थी. लेकिन, वह बेहद पतली हुआ करती थीं. यामी ने कहा कि मुझे अपनी हाइट भी कम लगती थी. मुझे लगता था कि काश में लंबी होती तो मुझे हील्स नहीं पहनने पड़ते. लेकिन, धीरे-धीरे समझ में आया कि आपके लुक्स से कुछ नहीं होता और यह इनसिक्योरिटी अपने अंदर रखना सही नहीं है. 'बाला' 7 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम के साथ भूमि पेडनेकर भी है. 

 

(Source: Peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive